Sanju Samson

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल 2022 में शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। आज यानी मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 47 रनों की धुआंधार पारी खेलकर संजू आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में चैंपियन बनी राजस्थान रॉयल्स अब अपनी दूसरी ट्रॉफी की चाह में गुजरात के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भिड़ रही है।

Sanju Samson ने राजस्थान के लिए पूरे किए 3000 रन

IPL 2022: Why Sanju Samson's season is key for both the player and Rajasthan Royals - Firstcricket News, Firstpost

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साल 2013 मे अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ ही की थी। उस समय रॉयल्स की टीम के कप्तान राहुल द्रविड ने संजू की प्रतिभा को सराहते हुए उन्हें अपनी टीम में खेलने का मौका दिया था। इसके बाद साल 2020 में संजू सैमसन को टीम की कप्तानी भी सौंपी गई, अब वे राजस्थान फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। संजू (Sanju Samson) ने 114 मैचों में 30 के औसत के साथ 3001 रन बनाए हैं।

Ajinkya Rahane ने राजस्थान रॉयल्स के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

IPL 2019: Rajasthan Royals reappoint Ajinkya Rahane as captain after Steve Smith returns home

इसक साथ ही आपको बता दें कि रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम पर है, उन्होंने 106 मैचों में 3098 रन बनाए हैं। रहाणे भी लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे हैं। हालांकि आईपीएल 2022 में अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे थे। रहाणे के सम्पूर्ण आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 158 मैचों में 4074 रन बनाए हैं, जिसमें 28 अर्धशतक और 2 शतक शामिल है।