Sanju Samson Tweet on Rajasthan Royals

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स (RR) फ्रैंचाइजी के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले ही अपनी टीम से खफा हो गए हैं। आईपीएल टूर्नामेंट की प्रथम विजेता राजस्थान रॉयल्स अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में रहती है। क्योंकि ये फ्रैंचाइजी अपने खिलाड़ियों के साथ ही विरोधियों का मजाक बनाते हुए नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में फ्रैंचाइजी के ट्विटर अकाउंट के एडमिन ने एक एसी तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद उनकी टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ही उनपर भड़क गए हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को इसके साथ एक नसीहत भी दे डाली है।

RR ने शेयर की Sanju Samson की फनी फ़ोटो

आज यानी शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में संजू टीम बस में बैठे हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इस फ़ोटो में स्नैप चैट का फ़िल्टर इस्तेमाल कर फनी बनाया गया है। राजस्थान रॉयल्स ने एक मीम के तौर पर संजू की फ़ोटो पोस्ट करते हुए हंसते हुए एमोजी के साथ लिखा

“क्या खूब लगते हो”

Sanju Samson

राजस्थान रॉयल्स का ये रवैया संजू सैमसन (Sanju Samson) को नागवार गुजरा और उन्होंने इस ट्वीट को री ट्वीट करते हुए कुछ ऐसा लिखा जिससे साफ पता लगता है कि संजू राजस्थान की इस हरकत से बेहद नाखुश हुए हैं। उन्होंने लिखा कि

“दोस्तों के लिए यह सब करना ठीक है, लेकिन टीमों को पेशेवर होना चाहिए”

पहले भी RR ने किया था Sanju Samson से मजाक

हालांकि इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन की इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट से डिलीट कर दिया है, लेकिन इस बीच संजू सैमसन राजस्थान फ्रैंचाइजी के ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स इससे पहले भी सोशल मीडिया के जरिए अतरंगी कारनामे करती है। कुछ दिन पहले फ्रैं चाइजी ने एक PR स्ट्रैटिजी के तहत स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को अपना कप्तान घोषित कर दिया था। जिसके इसी स्ट्रैटिजी के मुताबिक कहा गया कि चहल ने राजस्थान रॉयल्स (RR) का ट्विटर अकाउंट हैक कर ऐसा किया है।

29 मार्च को पहला मुकाबला खेलेगी राजस्थान रॉयल्स

IPL 2022 की शुरुआत से पहले अपनी ही टीम पर भड़के संजू सैमसन, ट्विटर पर अनफॉलो करते हुए दे डाली नसीहत

इसके साथ ही आपको बता दें कि आईपीएल 2022 की शुरुआत कल यानी 26 मार्च से होने वाली है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। वहीं राजस्थान रॉयल्स अपने कैम्पैन की शुरुआत 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से करेगी।

राजस्थान की टीम इस साल ऑन पेपर काफी मजबूत नजर आ रही है, लिहाजा इस साल ये टीम अपना दूसरा खिताब हासिल करना जरूर चाहेगी। राजस्थान ने आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर दिवंगत शेन वॉर्न की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी।