sanju samson-IPL2021

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक लो स्कोरिंग मैच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 9 विकेट खोकर 91 रनों का मामूली स्कोर खड़ा कर सकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Mumbai Indians ने 9वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से राजस्थान को हरा दिया। मैच गंवाने के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पूरी तरह से शारजाह की पिच पर हार का दोष मढ़ा।

बल्लेबाजों का बचाव करते दिखे Sanju Samson

Sanju Samson

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) मुश्किल वक्त में अपनी टीम के लिए रन नहीं बना सके और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सैमसन ने विकेट को पूरी तरह से कुसूरवार ठहराया। उनका कहना है कि अबु धाबी से आकर शारजाह के मैदान पर स्विच करना मुश्किल था। उन्होंने कहा,

“बल्लेबाजी करने के लिए यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण विकेट था, पहली पारी में यह कठिन था। अबु धाबी से आकर, शारजाह में खेलना एक बड़ा अंतर था। बल्लेबाजों को ज्यादा दोष नहीं दे सकते, लेकिन पहली पारी में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था। अबु धाबी का विकेट सर्वश्रेष्ठ विकेटों में से एक था, इसके बाद शारजाह में स्विच करना कठिन था। (मानसिकता) अभी थोड़ा बादल छाए हुए हैं, हमें कुछ समय निकालने की जरूरत है और फिर अगले गेम के बारे में सोचना चाहिए।”

पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में बेहतर था विकेट

Sanju Samson

पहली पारी में राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 विकेट गंवाकर 90 रन ही बना सकी। एक भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और परिणाम रहा कि राजस्थान को मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि कप्तान Sanju Samson ने अगले मैच में बेहतर क्रिकेट खेलने की बात की है। उन्होंने आगे कहा,

“हम निश्चित तौर पर अगले मैच में बेहतर क्रिकेट खेलना चाहेंगे। हम जानते थे कि वे मजबूत होकर आएंगे, पावरप्ले में वे रन-रेट बढ़ाना चाहते थे। पहली पारी की तुलना में विकेट थोड़ा बेहतर था लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की।”