RRvsCSK, STAT REPORT: इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, संजू सैमसन ने बना डाला इतिहास

आईपीएल 2020 का आज चौथा मैच खेला जा रहा था. जहाँ पर शारजाह के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स और महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने नजर आ रही है. जहाँ पर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संजू सैमसन के दम पर 216 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को इस मैच में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं.

यहाँ पर देखें इस मैच में बने कुछ बड़े रिकॉर्डस के बारें में

RRvsCSK, STAT REPORT: इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, संजू सैमसन ने बना डाला इतिहास

1. राजस्थान रॉयल्स की यह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 8वीं जीत थी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 21 मैच खेले गए थे, जिसमे से 14 मैच चेन्नई ने जीते हुए थे. वहीं 7 मैच राजस्थान की टीम ने जीते हुए थे.

2. संजू सैमसन ने आज अपने आईपीएल करियर का 11वां अर्धशतक बनाया. उन्होंने अपनी टीम के लिए 32 गेंदों पर 74 रन की एक शानदार पारी खेली.

3. कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज अपने आईपीएल करियर का 9वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने अपनी टीम के लिए 47 गेंदों पर 69 रन की एक शानदार पारी खेली.

RRvsCSK, STAT REPORT: इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, संजू सैमसन ने बना डाला इतिहास

4. संजू सैमसन आईपीएल की पारी में दो बार 9+ छक्के लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

10 छक्के बनाम आरसीबी, 2018
9 छक्के बनाम सीएसके, आज

5. आईपीएल में सबसे महंगा 20वां ओवर:

30 रन – RPS v MI, 2017, अशोक डिंडा
30 रन – KXIP v DC, 2020 क्रिस जॉर्डन
30 रन – CSK v RR, 2020 लुंगी एनगीडी

6. आईपीएल के किसी एक  मैच में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के:

17: केकेआर, चेन्नई, 2018
17: आरआर, शारजाह, 2020 *

RRvsCSK, STAT REPORT: इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, संजू सैमसन ने बना डाला इतिहास

7. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक: (गेंदों से)

18 – जोस बटलर बनाम डीसी, दिल्ली, 2018
19 – ओवैस शाह बनाम आरसीबी, बैंगलोर, 2012
19 – संजू सैमसन बनाम सीएसके, शारजाह, 2020 *

8. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का उच्चतम स्कोर

223/5 बनाम सीएसके चेन्नई 2010
217/4 बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2018
217/7 बनाम डेक्कन हैदराबाद 2008
216/7 बनाम सीएसके शारजाह 2020 *

9. आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाम सीएसके

19 केएल राहुल मोहाली 2019
19 एस सैमसन शारजाह 2020 *
20 डी वार्नर हैदराबाद 2015