india new aggressive approach KL Rahul before virat kohli predicts said sanjay manjrekar

रोहित शर्मा के भारतीय टीम की कमान संभालते ही खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट में आक्रामक रुख अपनाना शुरू कर दिया है। कुछ खिलाड़ियों ने जहां आक्रमण की रणनीति को बखूबी अपनाया है, वहीं विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी अभी तक आक्रामक खेल खेलते हुए बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं। जिसके बाद इस मुद्दे पर बात करते हुए भारतीय पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा कि विराट कोहली से पहले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस अप्रोच को अपना लेंगे।

Sanjay Manjrekar ने की KL Rahul और Virat Kohli की तुलना

Sanjay Manjrekar

मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने केएल राहुल और विराट कोहली की तुलना करते हुए कहा कि विराट से पहले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आक्रामक अप्रोच को अपना लेंगे। पूर्व  भारतीय खिलाड़ी ने राहुल को लेकर स्पोर्ट्स 18 के शो ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ पर कहा,

“केएल राहुल असाधारण हैं, उनके पास बड़ा खेल है। यह शायद विराट कोहली की तुलना में उनके लिए अधिक स्वाभाविक रूप से आता है। यह वह व्यक्ति है जो पूरे भारतीय टी 20 लीग सीज़न में ढेर सारे रन बनाते हुए 150 का स्ट्राइक रेट रखता है। उन्हें जश्न मनाना चाहिए क्योंकि क्लास वापस आ गई है। विराट कोहली को इंग्लैंड में टी20 क्रिकेट में भारत के इस नए दृष्टिकोण का कुछ प्रत्यक्ष अनुभव रहा है।”

‘विराट कोहली को श्रेय देना होगा’: Sanjay Manjrekar

 Virat Kohli

इसके बाद जब उनसे (Sanjay Manjrekar) पूछा गया रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली एक साथ वापस आ रहे हैं तो भारतीय फैंस को जश्न मनाना चाहिए या चिंता होनी चाहिए? इसका जवाब देते हुए भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर ने कहा,

“इसलिए उन्होंने इसे अपनाने का प्रयास किया है, भले ही वह ज्यादा सफल नहीं हुए। आपको विराट कोहली को श्रेय देना होगा। उन्हें इस बात की परवाह नहीं थी कि वह रन बना रहे हैं या आउट हो रहे हैं क्योंकि उन्हें इंग्लैंड में रनों की सख्त जरूरत थी लेकिन फिर भी उन्होंने भारतीय टीम की नई फिलोसोफी का समर्थन किया। वह पहली गेंद से बाउंड्री मारने की कोशिश कर रहे थे।”

गौरतलब है विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं, जिस वजह से आए दिन कोई ना कोई दिग्गज खिलाड़ी उनको लेकर बयानबाजी करते हुए नजर आता है। उनके बल्ले से फैंस को दो-ढाई साल से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। इसके अलावा उनका इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में भी बेहद खराब प्रदर्शन रहा था। फैंस उनके फॉर्म में वापिस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।