Sachin Tendulkar in Talk With Dewald Brevis

IPL 2022: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम सुनते ही विश्व के हर क्रिकेटर का दिल प्यार और सम्मान से भर जाता है। क्रिकेट के मैदान में अपने खेल और खेल के तारीक से दुनिया को अपना दीवाना बनाने वाले सचिन 9 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन आज भी क्रिकेट जगत में उनका रुतबा सबसे अलग है। इसकी एक झलक आईपीएल 2022 में भी नजर आ रही है। मौजूदा समय में सचिन मुंबई इंडियंस के साथ मेंटर के रूप में जुड़े हुए हैं।

जिसके चलते टीम के युवा खिलाड़ियों को सचिन (Sachin Tendulkar) से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। ऐसे में कई खिलाड़ी अपने साथ घट रहे लम्हों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। इसका एक वीडियो मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में Baby AB के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा आर्यन जुयाल और तिलक वर्मा को सचिन तेंदुलकर के साथ बातचीत करते हुए देखा गया है।

Sachin Tendulkar से बातचीत के बाद बोले Baby AB

Dewald Brevis
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रही है। लीग के 15वें सीजन की शुरुआत से पहले हुई नीलामी में मुंबई फ्रैंचाइजी ने कई नए चेहरों को अपनी टीम में शामिल किया था। जिसमें से सबसे चर्चित नाम अंडर-19 विश्वकप 2022 से बेबी एबी के नाम से मशहूर हुए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डेवॉल्ड ब्रेविस का है। इस खिलाड़ी को मुंबई ने 3 करोड़ रुपये की मोटी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है। टीम के मेंटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ अपनी बातचीत का अनुभव साझा करते हुए वीडियो में डेवॉल्ड ब्रेविस ने कहा,

“मैं बस देख रहा था… मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि सचिन सर यहां हैं … यह पागलपन है! यह वास्तव में उन सपनों में से एक के सच होने जैसा था। वह खेल के बारे में कैसे सोचते हैं और मुझे जो भी छोटी सलाह उन्होंने दी उसपर ध्यान देने की कोशिश कर रहा हूं। उन्होंने वास्तव में मेरी बहुत मदद की और मैं वास्तव में इसे खेल में, नेट्स में, हर जगह और अधिक उपयोग करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।”

इसके आगे उन्होंने कहा

“उनसे मेरे खेल के बारे में बात करना वाकई आश्चर्यजनक था। यह वास्तव में उस सपने जैसा था जो सच हो गया। मेरे मुंह से कोई शब्द नहीं निकला लेकिन उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।”