विराट कोहली के इस फैसले को देखकर हैरान रह गये सचिन तेंदुलकर, जताई अपनी नाराजगी
Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli (R) speaks with Mumbai Indians team mentor Sachin Tendulkar before the start of the 2018 Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore at the Wankhede stadium in Mumbai on April 17, 2018. / AFP PHOTO / PUNIT PARANJPE / ----IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE----- / GETTYOUT

इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जब विराट कोहली ने पारी की शुरुआत करने आए तो बहुत से लोगों के लिए आश्चर्य करने वाली बात थी. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी इनमें से एक थे. तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले कप्तान विराट कोहली शायद अच्छे स्कोर को रखने के उम्मीद से आए थे. लेकिन जेसन होल्डर ने उन्हें आउट करके उनके इरादों पर पानी फेर दिया.

सचिन तेंदुलकर, विराट के ओपन करने पर हुए हैरान

Piyush Chawla on dismissing Sachin Tendulkar as a 16-year-old | 16 साल की उम्र में भी सचिन तेंदुलकर से नहीं डरा था ये गेंदबाज, खुद किया खुलासा

क्रिकेट जगत में क्रिकेट के भगवान के नाम से पहचाने जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर दूसरे एलिमिनेटर में कप्तान विराट कोहली को ओपन करते देख हैरान नजर दिखे. जिसके बाद उन्होंने इसका श्रेय जेसन होल्डर को दिया.

जिन्होंने सही लाइन और लेंथ पर गेंद डालकर विराट कोहली को आउट किया. जिसके बाद क्रिकेट जगत में एक अलग मुकाम पा चुके पूर्व भारतीय सचिन तेंदुलकर ने अपने यूट्यूब चेनल ‘सचिन गेम चेंजर’ पर पूरे गेम के सभी पहलु को बताते हुए कहा कि

“होल्डर का पहला स्पेल शानदार था, मैं विराट कोहली को ओपन करते देखकर चकित रह गया. यह एक अलग रणनीति थी, जो क्लिक नहीं की. विराट सकारात्मक दिखाई पद रहे थे, लेकिन होल्डर के सामने वह गेंद को ठीक ने नहीं खेल पा रहे थे.”

जेसन होल्डर की तारीफ में बोले तेंदुलकर

joe Root and kane Williamson's chance to break Sachin tendulkar record in world cup 2019 | क्या सचिन तेंदुलकर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे ये दो बल्लेबाज? | Hindi News,

उन्होंने बात को आगे बताते हुए कहा कि

“जेसन होल्डर को अन्य गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा बाउंस मिल रहा था. विराट भी इस बाउंस से बीट हुए. विराट कोहली को आउट करने के बाद ही उन्होंने तुरंत बाद होल्डर ने पडिक्कल को आउट किया. डिविलियर्स के साथ कोहली टीम के पिलर्स हैं. होल्डर की इन्हीं दो विकेटों ने गेम बदल दिया.”

नवदीप से प्रभावित नजर आये सचिन

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने ICC से की अपील, क्रिकेट में इस चीज को किया जाए अनिवार्य | CricketCountry.com हिन्दी

जैसन होल्डर के अलावा सचिन तेंदुलकर बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम से भी प्रभावित हुए. नदीम ने राशिद खान के साथ एबी डिविलियर्स की परीक्षा ली तेंदुलकर ने कहा कि

“दोनों स्पिनरों ने बढ़िया गेंदबाजी की. राशिद हमेशा ही अच्छी गेंदबाजी करते हैं, लेकिन उनके साथ नदीम ने भी बढ़िया गेंदबाजी की. जब उन्होंने डिविलियर्स को बोल्ड किया तो उनका फुटवर्क देखने लायक था. एबी डिविलियर्स के पास हमले का कोई भी मौका नहीं था. नदीम ने उन्हें फ्रीडल नहीं दी. उनके हाथ पॉवर जेनरेट करते हैं. जब भी डिविलियर्स लेग स्टंप की तरफ जाते नदीम उन्हें फॉलो करते. मैंने उनकी गेंदबाजी को सचमुच एंजॉय किया.”