Sachin Tendulkar

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के साथ WTC का फाइनल मैच खेल रही है। साउथेम्पटन के मैदान पर एक ओर टीम एक्शन में नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर स्टार स्पोर्ट्स ने मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)और कुमार संगकारा के बीच 21वीं सदी के सबसे महान बल्लेबाज का कॉम्पटीशन कराया गया, जिसमें तेंदुलकर को 21वीं सदी का महान बल्लेबाज चुना गया। लेकिन संगकारा ने उन्हें कड़ी टक्कर दी।

Sachin Tendulkar चुने गए 21वीं शताब्दी के महान बल्लेबाज

टेस्ट चैंपियनशिप का ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने क्रिकेट के ऐतिहासिक पलों का जश्न मनाने के लिए टेस्ट क्रिकेट में 21वीं सदी के अभी तक के महान खिलाड़ियों को चुनने की एक पहल शुरू की जिसमें Sachin Tendulkar, शेन वॉर्न, कुमार संगकारा और अन्य कई बड़े नाम शामिल रहे। इन सभी खिलाड़ियों में से 21वीं सदी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चयन स्टार स्पोर्ट्स की टीम, खेल पत्रकार, क्रिकेट एक्सपर्ट्स, स्पोर्ट्स एंकर और पूरे क्रिकेट समुदाय को अपने-अपने वोट देने थे और अंत में इस रेस को सचिन तेंदुलकर जीतने में सऱल रहे।

सचिन ने सबसे ज्यादा वोट हासिल किए और 21वीं सदी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर बनकर सामने आए। उनके 21वीं सदी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी होने का एलान स्वयं पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने किया। गावस्कर ने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा दोनों ही खिलाड़ी इस खेल के आइकॉन खिलाड़ी रहे, लेकिन 21वीं सदी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर को अवॉर्ड मेरे मुंबईकर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को जाता है।’

Sachin Tendulkar के नाम दर्ज हैं तमाम आंकड़े

Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर ने करीब 24 सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर राज किया और टीम इंडिया की जीत में बहुत अहम किरदार निभाया। कहने को तो बल्लेबाजी का लगभग हर एक कीर्तिमान उनके नाम पर दर्ज है लेकिन हम कुछ विशेष रिकॉर्ड आपको बताते हैं।

सचिन 200 टेस्ट खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी है। साथ ही दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज भी है जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 100 शतक लगाए हो। एकदिवसीय क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम पर ही दर्ज है। सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 15921 रन व 18426 रन बनाए। इसके अलावा Sachin Tendulkar ने 1 T20I मैच खेला था, जिसमें 10 रन बनाए थे।