S. sreesanth

मैच फिक्सिंग के मामले में सात साल के प्रतिबंध की सजा झेल चुके एस श्री संत एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी करने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. एस श्रीसंत के फैंस के लिए यह वाकई खुशखबरी की बात है कि, एक बार फिर दर्शक उन्हें स्टेडियम में खेलते हुए देख सकेंगे. केरल टीम की तरफ से उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्राफी की 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है.

7 साल के बाद एस श्रीसंत को मिला ब्रेक

S. sreesanth

7 साल के लंबे ब्रेक के बाद एस श्रीसंत घरेलू क्रिकेट के जरिए क्रिकेट के मैदान में जोरदार वापसी कर रहे हैं. नए साल के साथ ही लोग एक बार फिर टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मजा लाइव टीवी पर ले सकेंगे. जिसमें कुछ नए खिलाड़ी भी देखने को मिल सकते हैं.

दरअसल 7 साल पहले की बात है, जब आईपीएल में मैच फिक्सिंग के मामले में दोषी पाते हुए बासीसीआई ने उनके सात साल तक मैच खेलने पर बैन लगा दिया था. हालांकि इतने लंबे समय के बाद 10 जनवरी से मुंबई में आयोजित होने वाली टी- 20 मुकाबले के लिए राज्य क्रिकेट बोर्ड की तरफ से घोषित की गई केरल क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों में उनके नाम को शामिल कर लिया गया है.

फिक्सिंग मामले में 7 साल बैन झेलने के बाद केरल ने दिया मौका

S. sreesanth

साल 2020 के सितंबर महीने में श्रीसंत पर लगा 7 साल का लंबा प्रतिबंध का समय पूरा हो गया था. इसके बाद से ही उनके क्रिकेट में वापसी करने को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई थी. हालांकि इससे पहले भी एस श्रीसंत को अलाप्पुझा स्थानीय टी-20 टूर्नामेंट में खेलने का मौका दिया गया था.

हालांकि उद्घाटन केसीए अध्यक्ष कप टी 20 को उस दौरान आगे के लिए टाल दिया गया. क्योंकि इस टूर्नामेंट को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार ने आयोजित कराने की अनुमति नहीं दी थी. फिलहाल होने वाली  मुश्ताक अली ट्रॉफी के बारे में बात करते हुए केरल क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि केरल टीम, संजू सैमसन के नेतृत्व में खेलेगी. सचिन बेबी उनके डिप्टी हैं.

केरल राज्य की मुश्ताक अली ट्राफी की टी-20 टीम

S. sreesanth

केरल टीम में एस श्रीसंत के अलावा बासिल थम्पी, जलज सक्सेना, रॉबिन उथप्पा, विष्णु विनोद, सलमान निजार, निधेश एमडी और आसिफ केएम, अक्षय चंद्रन, अभिषेक मोहन एसएल, वीनोप एस मनोहरन, मोहम्मद अजहरुद्दीन एम, रोहन कन्नुमल और मिधुन एस.