Ruturaj Gaikwad IND vs SA

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के तीसरे टी20 मैच में लाजवाब अंदाज में बल्लेबाजी की है। अपनी पारी के दौरान आकर्षक बल्लेबाजी कर रहे ऋतुराज और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे के बीच धाकड़ जुगलबंदी देखने को मिली। इसी बीच गायकवाड़ ने नॉर्टजे के एक ओवर में 5 चौके जड़ दिए, जिसमें से एक गेंद गोली की रफ्तार से आई और ऋतुराज का सिर उससे बाल-बाल बचा।

Ruturaj Gaikwad एनरिक नॉर्टजे की बाउंसर से हुए धाराशाही

image

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक फ्लॉप साबित हो रहे थे। लेकिन आज भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में ऋतुराज का बल्ल जमकर बोला है। उन्होंने 35 गेंदो का सामना करते हुए 57 रन बनाए हैं, इस दौरान गायकवाड़ के बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के जड़े थे। जिसमें से 5 चौके उन्होंने एनरिक नोर्टजे के ओवर में जमा दिए थे। लेकिन इसी ओवर में उन्हें एनरिक नॉर्टजे के गुस्से का भी सामना करना पड़ा।

ये पूरा मामला भारत की पारी के 5वें ओवर का है, इस ओवर की पहली 2 गेंदों पर ऋतुराज गायकवाड़ चौके जड़ चुके थे। अपनी रफ्तार के साथ इस तरह खिलवाड़ होता देख दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने अगली ही गेंद पर तेज बाउंसर दे मारी, गेंद इतनी तेज थी कि ऋतुराज कोई रिएक्ट नहीं कर पाए और गेंद उनके हेलमेट पर लगी और फिर बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए बाउंड्री के पार पहुंच गई। खुशी की बात ये रही कि इस पूरी घटना के दौरान ऋतुराज को किसी भी प्रकार की चोट नहीं लगी।