RR vs GT Toss Update IPL 2022

RR vs GT: आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 24वें मैच में आज यानी 14 अप्रैल को टूर्नामेंट की 2 सबसे मजबूत गेंदबाजी क्रम वाली टीमें राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होने वाली है। नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच की शुरुआत से पहले रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और टाइटंस के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या मैदान में टॉस के लिए आए थे।

जहां टॉस का सिक्का संजू सैमसनके पक्ष में गिरा। जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, लिहाजा अब से थोड़ी देर में गुजरात टाइटंस टीम के सलामी बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने आने वाले हैं। शाम 7:30 बजे RR vs GT मैच की पहली गेंद डाली जाएगी।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी RR

राजस्थान रॉयल्स अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जाइनट्स के खिलाफ जीतकर गुजरात के सामने उतरने वाली है। वहीं गुजरात सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों सीजन की पहली हार का जख्म लेकर राजस्थान के सामने खेलेगी। अब जब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इन दोनों टीमों का मुकाबला होगा तो नजारा देखने लायक होगा।

लेकिन मैच इस मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके स्ट्राइक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट चोटिल होने के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। उनकी जगह जिमी नीशम को जगह दी गई है। वहीं गुजरात टाइटंस के लिए विजय शंकर की वापसी हुई है और यश दयाल को दर्शन नलकंडे की जगह खिलाया जा रहा है।

RR vs GT हेड टू हेड

RR vs GT: राजस्थान के खिलाफ इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी गुजरात टाइटंस, जीत की लय वापस पाना होगा टीम का मकसद

आईपीएल 2022 में 2 नई टीमें शामिल हुई है, जिसमें से एक गुजरात टाइटंस है। लिहाजा इससे पहले राजस्थान और गुजरात (RR vs GT) की टीम आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेली है। डीवाई पाटील स्टेडियम के मैदान में पहली बार ये दोनों टीमें एक दूसरे के सामने होने वाली है। वहीं अगर अबतक मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो दोनों ही टीमें अबतक शानदार लय में नजर आई है, गुजरात टाइटंस ने अबतक इस सीजन में 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं।

वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स भी अबतक 4 मैचों में 3 बार जीत हासिल कर चुकी है। ऐसे में 14 अप्रैल की रात को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच होने वाली भिड़ंत में देखना दिलचस्प होता है कि कौन सी टीम पहली बाजी मारती है।

RR vs GT मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

RR Vs GT Dream11 Prediction, Winner Prediction, Playing 11

राजस्थान रॉयल्स (RR) – जॉस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान विकेटकीपर) , शिमरोन हेटमायर, रासी वैन डर डुसें,  रियान पराग, जिमी नीशम, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन , प्रसिद्ध कृष्णा.

गुजरात टाइटंस (GT) – मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी.