RR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 24वां मैच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम अकादेमी में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेले जा रहा है। यह मुकाबला शाम को 7:30 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें दो अंकों के लिए आपस में भिड़ेगी।
राजस्थान रॉयल्स अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जाइनट्स के खिलाफ जीतकर गुजरात के सामने उतरने वाली है। वहीं गुजरात सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों सीजन की पहली हार का जख्म लेकर राजस्थान के सामने खेलेगी। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में पिच और मौसम का मिजाज कैसा होगा….
RR vs GT मुकाबले में ऐसा होगा मौसम का मिजाज
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच 14 अप्रैल को होने वाली जंग बेहद रोमांचक होने वाली है। शाम के समय होने वाले इस मैच (RR vs GT) में मौसम की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिसके बारे में जानने के लिए आप भी काफी ज्यादा एक्साइटेड होंगे। तो आपको बता दें कि इस मैच में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। हालांकि मैच के दौरान बादल से आसमान ढका रहेगा, लेकिन बारिश की उम्मीद नहीं है।
हालांकि गर्मी से खिलाड़ियों का हाल काफी बुरा होने वाला है। क्योंकि महाराष्ट्र में गर्मी अब विकराल रूप लेने वाली है। मौसम की बात करें तो यहां का तापमान गुरुवार को 38 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं हवा 23 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 47 प्रतिशत होगी। यानी कि RR vs GT मैच के दौरान उमस काफी ज्यादा होगी और खिलाड़ियों को इस भीषण गर्मी का सामना करते हुए अपनी टीम के लिए 100 प्रतिशत देना होगा।
RR vs GT मैच में ऐसी होगी पिच
मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Sports Academy) में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच 14 अप्रैल को जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। यहां की पिच पर अब तक काफी उछाल देखा गया है। ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के तेज गेंदबाज इस पिच पर अपनी रफ्तार के साथ-साथ बाउंस का प्रयोग भी समय-समय पर करते रहना चाहेंगे।
वहीं इस पिच पर बल्लेबाजों की बात करें, तो इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए भी मदद रहेगी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 160 से 170 रन तक बना सकती है। इसी मैदान में चेन्नई और बैंगलोर के बीच पिछला मुकाबला हुआ था, जहां एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला था। वहीं गेंद पुरानी होने के बाद बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में आसानी होती है और बढ़िया उछाल के साथ गेंद बल्लेबाजों के पास पहुंचती है। जिसका फायदा बल्लेबाज को मिलता है।