Dinesh Karthik is better than Liam Lvingstone- RP Singh
Dinesh Karthik is better than Liam Lvingstone- RP Singh

Dinesh Karthik: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में कई अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें गड़ी हैं. इनमें से कुछ बड़े बल्लेबाज बुरी तरह से नाकाम रहे हैं. वहीं कुछ बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद प्रभावित करने वाला रहा है. जिन्होंने इस सीजन में अपने बल्ले के दम पर गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई है. इसमें से एक नाम दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का भी है. जिन्होंने इस सीजन में एक अलग ही छाप छोड़ी है. लेकिन, इसके बावजूद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने उन्हें लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

दिनेश कार्तिक के लिए शानदार रहा है ये सीजन

 Dinesh Karthik

आईपीएल 2022 में लगातार अपनी बल्लेबाजी की बदौलत लोगों का ध्यान खींच रहे दिनेश कार्तिक के लिए ये सीजन प्रदर्शन के लिहाज से बेहद शानदार रहा है. इस साल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन पर फिनिशर के तौर पर दांव खेला था और ये दांव टीम के लिए सही साबित हुआ. एक के बाद एक लगभग सभी मैचों में उन्होंने बल्ले से कमाल की पारियां खेली हैं.

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मौजूदा सीजन में एक फिनिशर के तौर पर खुद को बखूबी साबित किया है और ये बात कई दिग्गजों ने मानी है. अब तक 13 मैचों में सिर्फ 5 बार वो विरोधियों के खिलाफ आउट हुए हैं. बाकी मैचों में उन्होंने 192 के स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए हैं. हालांकि 13 मई को पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में वो नाकाम रहे और सिर्फ 11 गेंदों पर 11 रन ही बना सके. उनके इस तरह के प्रदर्शन पर आरपी सिंह ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

ज्यादा सोचते हैं वो गलतियां करते हैं- आरपी सिंह

 RP Singh on Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक की शुक्रवार की पारी देखने के बाद पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह का कहना है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जितना ज्यादा सोचते हैं, उतनी ज्यादा गलतियां करते हैं. इसी वजह से उन्हें कम सोचने का मौका दें. वो जितनी कम गेंद खेलते हैं उनका प्रदर्शन उतना बेहतर होता है. इस बारे में क्रिकबज के साथ बात करते हुए आरपी सिंह ने कहा,

“अंडर-19 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक मेरे बैचमेट थे. वो तब भी रन आउट हो जाया करते थे. इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. जब भी वो ज्यादा सोचते हैं वो गलतियां करते हैं. वो इसी तरह के कैरेक्टर हैं. उन्हें कम सोचने का मौका दीजिए वो काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”

लिविंगस्टोन से बेहतर हैं कार्तिक- आरपी सिंह

 Dinesh Karthik is better than Liam Lvingstone

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के बारे में आगे बात करते हुए आरपी सिंह ने कहा,

“जब उन्हें पता होता है कि केवल 10 ही गेंदे बची हैं तब वो काफी अच्छा खेलते हैं. गेंद जब उनके रडार पर होगी तो वो हिट करेंगे. उनके बॉडी लैंग्वेज से ही इसका पता चल जाएगा. इस नंबर के लिए वो परफेक्ट बल्लेबाज हैं. अगर आप लियाम लिविंगस्टोन के साथ उनकी तुलना करें तो कार्तिक उनसे बेहतर हैं. कार्तिक ने काफी जबरदस्त पारियां खेली हैं और अपनी टीम को मैच जिताए हैं.”