virat kohli rohit sharma t20 world cup
virat kohli and rohit sharma during post presentation ceremony (File Photo)

Team India को जल्द ही साउथ अफ्रीका दौरा पर रवाना होना है। लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। बीसीसीआई ने ऑफिशियली Rohit Sharma को एकदिवसीय क्रिकेट का कप्तान नियुक्त कर दिया है। इससे पहले रोहित को ODI का कप्तान नियुक्त किया गया था। इसका सीधा मतलब है कि अब विराट कोहली सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी करते नजर आएंगे।

Rohit Sharma बने ODI कैप्टन

टीम इंडिया इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है। T20I के बाद अब टीम इंडिया की ODI फॉर्मेट की कप्तानी भी बीसीसीआई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में सौंप दी है। हिटमैन ने अब तक 10 ODI मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है। जिसमें से 8 में जीत मिली है और 2 में हार का सामना किया है।

हालांकि बोर्ड ने अब तक साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ODI टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कप्तान का नाम बता दिया है। रोहित अब यहां से 2023 की वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को तैयार करते नजर आएंगे।

BCCI ने छीन ली विराट से ODI की कप्तानी?

Rohit Sharma

विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के पहले सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान खुद कर दिया था। लेकिन विराट ने ODI की कप्तानी छोड़ने को लेकर कभी कोई संकेत नहीं दिया। लेकिन अब यूं अचानक विराट की जगह साउथ अफ्रीका दौरे पर Rohit Sharma के कप्तान बनाए जाने का फैसला इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि बीसीसीआई ने विराट के हाथों से ODI की कप्तानी छीन ली है। विराट अब सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट की ही कप्तानी करते नजर आएंगे। भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 9 दिन टल गया है। पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा।

बतौर कप्तान कोहली ने कुल 95 मैचों खेले और इस दौरान 65 में जीत दर्ज करने में सफल रहे। 27 में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 1 मैच टाई रहा। वहीं, 2 को नतीजा नहीं निकल सका। विराट का जीत प्रतीशत 70.43 का रहा।