Rohit Sharma-Sam

भारत-इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच लॉर्ड्स टेस्ट का आगाज हो चुका है. टीम इंडिया की पारी की शुरूआत करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने जबरदस्त बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत लिया है. यहां पर स्विंग हो रही गेंदों के सामने अक्सर दिग्गज बल्लेबाज फुस्स हो जाते हैं. लेकिन, जिस अंदाज में भारतीय टीम को दूसरे मैच में स्टार्टअप मिला है, वो वाकई लाजवाब है. मैच के पहले दिन सैम करन और मोईन जैसे बल्लेबाजों को सफलता हासिल नहीं हुई.

हिटमैन के बल्ले से फिर हुई रनों की बरसात

Rohit Sharma

एंडरसन जैसे गेंदबाजों के सामने सीनियर बल्लेबाज अक्सर खुद के बल्ले से बाहरी किनारे को बचाते हुए देखे जाते हैं. लेकिन, लॉर्ड्स में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी बल्लेबाजी से अंग्रेजी गेंदबाजों को विकेट लेने का मौका ही नहीं दिया. इंग्लैंड दौरे पर जितनी भी सीरीज हुई है, उसमें अब तक की इन दोनों की कमाल की पारी रही है.

नॉर्टिंघम टेस्ट की पहली पारी में 37.3 ओवर तक क्रीज पर बिना विकेट गवाएं टिके रहने वाली भारतीय ओपनिंग जोड़ी लॉर्ड्स में भी जमी रही. लॉर्ड्स में भले ही बादलों ने घेर लिया था और बारिश ने मैच में खलल डाली और गेंद भी स्विंग हो रही थी. लेकिन, हिटमैन और केएल राहुल ने बिना इन समस्याओं की परवाह किए अपनी पारी पर ध्यान देते रहे. दोनों ही बल्लेबाजों ने लंच तक भारतीय टीम को 46 रनों तक पहुंचा दिया था.

सैम करेन के ओवर में जमकर चला बल्ला

IND VS ENG: रोहित शर्मा ने सैम करेन की 10 गेंदों में जड़े 5 चौके, फैंस ने कहा- बच्चे पर जुल्म ना करें

लंच तक के खेल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सभी को जमकर प्रभावित किया. इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कुछ वक्त से लाल गेंद के खेल में उन पर सवाल खड़े होते रहे हैं. लेकिन, इस सीरीज में उन्होंने दिखा दिया है कि वो बतौर टेस्ट ओपनर काफी रन बटोर सकते हैं और टीम को बेहतर शुरूआत देने में उनका मुकाबला कोई और नहीं कर सकता.

हिटमैन ने लॉर्ड्स में पारी का आगाज करते हुए सिर्फ एंडरसन, ऑली रॉबिनसन जैसे गेंदबाजों का ही सामना नहीं किया, बल्कि उन्होंने मौका मिलने पर सैम करन (Sam Curran) की 10 गेंदों पर 5 चौके भी जड़ दिए. सैम करेन  गेंद स्विंग कराने के लिए लोगों के बीच जाने जाते हैं. खासकर अपनी घरेलू पिच पर वो और भी ज्यादा घातक साबित होते हैं. लेकिन, रोहित शर्मा ने करेन की खराब गेंदों का जमकर फायदा उठाया और उस पर शॉर्ट जड़ने से नहीं चूके.

10 गेंदों पर जडे 5 चौके लगाए, तो फैंस ने की ऐसी अपील

IND VS ENG: रोहित शर्मा ने सैम करेन की 10 गेंदों में जड़े 5 चौके, फैंस ने कहा- बच्चे पर जुल्म ना करें

हिटमैन ने सैम करेन के एक ही ओवर में 4 चौके जड़ दिए और कुल 10 गेंदों पर 5 चौके लगाए. उनके इस  आक्रामक रवैये को देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर कुछ मीम्स और मजाकिया ट्वीट कर दिए. कुछ फैंस ने तो हंसी ही हंसी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से यह तक अपील कर दी कि वो बच्चे (सैम करेन) पर जुल्म ना करें. हालिया टेस्ट में  उन्होंने कोई बड़ी टेस्ट पारी नहीं खेली है. लेकिन, अब वो लय में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने लॉर्ड्स में 83 रन की लंबी पारी खेली है. हालांकि शतक लगाने से चूक गए.