रोहित शर्मा ने कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को अब दिया करारा जवाब, पूर्व क्रिकेटर ने दिया था विवादित बयान

वो कप्तान जो अपनी टीम को इंडियन प्रीमियर लीग के 5 खिताब जिता चुका है, हम बात कर रहे है मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की. लेकिन इस बीच उन्होंने एक सवाल का जवाब दिया जो आईपीएल 2020 के खत्म होने के बाद काफी दिनों से गूंज रहा था. दरअसल, मुंबई इंडियंस की जीत के बाद आकाश चोपड़ा ने सवाल था कि क्या रोहित आरसीबी जैसी टीम के साथ जीत पाते? अब इस सवाल का जवाब रोहित ने दे दिया है.

मुंबई इंडियंस की टीम करती है काफी मेहनत- रोहित शर्मा

Schedule' spectre on Rohit Sharma injury - Telegraph India

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आउटलुक से बातचीत करते हुए कहा कि

“मुंबई इंडियंस इसलिए कामयाब होती है क्योंकि वो हर सीजन में अच्छी योजना के साथ मैदान पर उतरती है. मुझे किसी और टीम का कप्तान बनकर आईपीएल जीतने के बारे में सोचना ही क्यों है? एक रास्ता है जिसपर मुंबई इंडियंस चलना चाहती है और एक कप्तान के तौर पर मैं उसका पालन करता हूँ.”

“मुंबई इंडियंस अपने हर खिलाड़ी और पूरी टीम पर बहुत भरोसा करती है. वो खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने पर विश्वास नहीं करती. पिछले चार सालों में मुंबई इंडियंस ने अपनी कोर टीम बनाई है. कायरन पोलार्ड तो टीम के साथ 2010 से जुड़े हुए हैं.”

रोहित ने आकाश चोपड़ा को दिया जवाब

Indian cricketers condemn violence in Delhi - Rediff Cricket

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और मौजूदा समय में एक कमेंटेटर के रूप में पहचाने जाने वाले आकाश चोपड़ा के सवाल को बड़े ही अच्छे तरीके से जवाब देते हुए कहा कि

“क्या मुंबई इंडियंस रातों-रात अच्छी हो गई? नहीं. ये फ्रेंचाइजी टीम को बदलने और खिलाड़ियों को बाहर करने में विश्वास नहीं करती. रोहित शर्मा और दूसरा खिलाड़ी भी 2011 की नीलामी में थे. मुंबई इंडियंस ने मुझे चुना और एक टीम खड़ी की.”

मुंबई इंडियंस को रोहित ने जिताए 5 खिताब

Captain Rohit Sharma is a mixture of MS Dhoni and Sourav Ganguly: Irfan Pathan - Sports News

रोहित शर्मा ने अपनी टीम मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जिताया है. रोहित आईपीएल में एक मात्र ऐसे खिलाड़ी और कप्तान है जिन्होंने अपनी टीम को सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब जिताया.

उनकी बल्लेबाजी तो अच्छी है ही अब इनकी कप्तानी की भी हर तरफ तारीफ के फूल बादे जा रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरे नंबर पर जिन्होंने आईपीएल के सबसे ज्यादा खिताब अपने नाम किए. इस टीम के पास कुल 3 आईपीएल खिताब है.