Rohit Sharma on Kuldeep Yadav

IND vs WI: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं. जिसके लिए उनके उपर उंगलिया उठना शुरू हो गई है. पिछले कुछ सालो से विराट कोहली अपने बल्ले से बड़ी पारी खेलने में नाकमयाब रहे हैं. वहीं वेस्टइंड़ीज के खिलाफ तीन मैचों वनडे सीरीज खेली गई. जिसमें विरोट कोहली का फ्लॉफ शॉ देखने को मिला. विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर मौजूदा टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है.

रोहित ने मीडिया को ही ठहरा दिया जिम्मेदार

Rohit Sharma

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच वनडे सीरीज के बाद अब जल्द ही टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में तीन टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं. यह सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में होंगे. जिसका पहला मुकाबला 16 तारिख को ईडन गार्डेन्स में खेला जाएगा. उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कान्फ्रेंस की. जिसमें उनसे विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया. इस सवाल पर रोहित शर्मा मीडिया पर ही गर्मा गए. रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के बारे में बार-बार पूछा गया. इससे भारतीय कप्तान खुश नहीं दिखे. उन्होंने साफ कहा,

“मुझे लगता है कि सब कुछ आपसे शुरू होता है. यदि आप लोग शांत रहेंगे तो सब ठीक हो जाएगा.”

वनडे सीरीज में विराट कोहली रहे पूरी तरह फ्लॉप

IND vs WI: रोहित शर्मा ने विराट के खराब फॉर्म का मीडिया को ठहराया जिम्मेदार, कहा- आप लोग से ही शुरु...

पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं है. जिस पर पर टीम के नए कप्तान पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं. अगर विराट कोहली की वनडे सीरीज पर नजर डालें तो उन्होंने साधारण बल्लेबाजी की. विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह नाकाम रहे थे. तीन मैच में वे 26 रन बना सके. इस दौरान उन्होंने 8,18 और 0 की पारियां खेलीं.

विराट कोहली (Virat Kohli) खुद जानते हैं, वो दो सालों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए. जिससे उनपर सवाल उठना तो लाजमी है. उनके नाम इस फॉर्मेट में 44 शतक हैं. हालांकि कोहली के बल्ले से लगातार अर्धशतक निकल रहे हैं. कोहली छोटी पारियों को बड़ी पारियों में तब्दील करने लिए जाने जाते हैं, लेकिन वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. अब देखना यह होगा कि क्या विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में कोई बड़ी पारी खेलेंगे.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...