भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. हिटमैन इस मामले में नंबर-1 की पोजिशन पर विराजमान है, लेकिन उनके हाथ से नंबर-1 ताज जल्द ही खिसकता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि मार्टिन गुप्टिल रोहित रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब है. बता दें गुप्टिल के पास शुक्रवार (5 अगस्त) को नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. जिसे वो अपने हाथ से किसी भी हाल में जाने नहीं देंगे.
Rohit Sharma से नंबर-1 ताज छिनेंगे गुप्टिल
भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) के बीच नंबर-1 बनने की होड़ जारी है. पिछले हफ्ते हिटमैन गुप्टिल बादशाहत छीनी थी. जिसके बाद मार्टिन दोबारा नंबर-1 की पोजिशन हासिल करने से महज 11 रन दर है. दरलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल 5 अगस्त यानी आज खेला जाएगा.
जिसमें गुप्टिल 11 रन बनाकर टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. 113 पारियों में 3444 रन के साथ गुप्टिल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. जबकि रोहित ने 123 पारियों में 3454 रन बनाए हैं. गुप्टिल इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 11 रन दूर है जो उनके लिए कोई मुश्किल काम नहीं है.
पहले भी देखने को मिल चुकी है कांटे की टक्कर
रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल के भी नंबर-1 कुर्सी को लेकर घमासान जारी है. क्योंकि दोनों खिलाड़ी लगातार टी20 सीरीज खेल रहे है. जिसके चलते हुए दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं. हिटमैन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई को खेले गए पहले टी-20 में अर्धशतक जड़कर इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
रोहित ने 123 पारियों में 3454 रन बन लिए हैं. जबकि गुप्टिल (Martin Guptill) ने नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 में 36 गेंदों में 45 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी के दम पर 113 पारियों में 3444 रन हो गए. वो टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.