IPL 2021: मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा ने बनाया रिकार्ड, ऐसा करने वाले बने आईपीएल के पहले क्रिकेटर

दुनिया की सबसे महंगी और रोमांचक क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) को रोमांचक बनाते हैं उसके खिलाड़ी. आईपीएल के अभी तक 13 संस्करण हो चुके हैं. अभी इस लीग का 14वां संस्करण चल रहा है. जिसका 17वां मैच आज चेन्नई के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी आमने सामने हैं. इस मैच में आज मुंबई के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैदान पर उतरते ही एक नया रिकॉर्ड अपना नाम कर लिया. ऐसा करने वाले वो आईपीएल के पहले खिलाड़ी बन गए.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खेलीं सबसे ज्यादा पारियां

(Rohit Sharma)

आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल में 200 से ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. पहले नंबर पर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम है. लेकिन, आज मैदान पर कदम रखते ही रोहित शर्मा आईपीएल में 200 पारियां खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

उन्होंने 205 मैचों में 200 पारियां खेली हैं. जिसमें वो 40 अर्धशतकों के साथ ही 1 शतक भी लगा चुके हैं. यही नहीं उनके नाम 5431 रन दर्ज हैं. उनके बाद चार और भारतीय खिलाडियों का नंबर आता है. जिनमें सीएसके के सुरेश रैना ने 192 पारियां. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 188 पारियां, सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 185 और सीएसके के ही रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल में 182 पारियां खेली हैं.

मुंबई ने दिया 132 रन का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस

आज टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का निश्चय किया और मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पंजाब के गेंदबाजों ने क्विंटन डीकॉक और ईशान किशन के विकेट सिर्फ 26 रनों पर ही लेकर मुंबई को घुटनों पर ला दिया था. लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सीजन का पहला और अपने आईपीएल का कुल 40 वां अर्धशतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी जरुरी 33 रन बनाए. मुंबई ने ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 131 रन बनाए और पंजाब को 132 रनों का लक्ष्य दिया.