Rohit sharma-lords

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए Rohit Sharma के बीच 128 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि इंग्लैंड के सबसे अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन ने रोहित को 83 पर आउट कर अपनी टीम की वापसी कराई है।

शतक से चूक गए Rohit Sharma

Rohit sharma-ENG

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाजों ने लॉर्ड्स के मैदान पर बेहतरीन शुरुआत की। पहले विकेट के लिए Rohit Sharma व केएल राहुल के बीच 128 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि सेशन खत्म होते-होते जेम्स एंडरसन ने रोहित को 83 (145) पर आउट कर दिया। इसके बाद एंडरसन ने ही चेतेश्वर पुजारा को भी 9 (23) पर आउट कर दिया और अपनी टीम की मैच में वापसी करा दी। दूसरे सेशन के खत्म होने तक भारत का स्कोर 157-2 का रहा।

शानदार लय में दिखे Rohit Sharma शतक बनाने से चूक गए। लेकिन वह अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे। मगर ये भारत के लिए बहुत ही अच्छे संकेत हैं कि आखिर विराट अपने उस 30 रन वाले स्कोर से आगे आए और उन्होंने अर्धशतक बना लिया। क्योंकि इससे पहले विदेशी परिस्थितियों में रोहित शुरुआत तो अच्छी कर रहे थे, लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे थे। अब जबकि वह 83 रन पर आउट हुए तो सोशल मीडिया पर सभी उनकी तारीफ करते दिखे, ना केवल फैंस बल्कि दिग्गज खिलाड़ी भी उनकी पारी की सराहना करते नहीं थक रहे हैं।

सोशल मीडिया पर छाए Rohit Sharma

Wanted him to get there. 17 short but what a knock Rohit! #ENGvsIND

— Sayantan Bhattacharjee (@Sayantan90s) August 12, 2021