Rohit Sharma
15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री ने हर घर तिंरगा अभियान शुरू किया था. इस अभियान के तहत लोग अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहरा रहे हैं. साथ ही लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा झंड़ा लगा कर डीपी बदल रहे हैं. ऐसे में भला टीम इंडिया के खिलाड़ी आजादी का जश्न का मनाने से कैसे पीछे रह सकते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ हार्दिक पांड्या और अश्विन अभी देश रिप्रजेंट कर रहे हैं और बेबाकी से जवाब दे रहे हैं.

Rohit Sharma के जवाब ने जीता फैंस का दिल

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर चौके छक्के मारने के लिए जाने जाते है, लेकिन जब देश के लिए देशभक्ति दिखाने की बात आती है. तो टीम इंडिया के खिलाड़ी उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ हार्दिक पांड्या और अश्विन साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, ये वीडियो 4 साल पुराना है रोहित शर्मा, रविचंद्न अश्विन और हार्दिक पांड्या एक प्रोमोशनल इवेंट में पहुंचे थे. जहां उनसे ये सवाल पूछा गया कि उनकी प्रेरणा का स्त्रोत कौन है? इस सवाल का जवाब देते हुए हार्दिक ने अपने भाई का नाम बताया, तो वहीं अश्विन ने अपनी मां और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वार्न का नाम लिया.

वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए हिटमैन ने महफिल लूट ली. उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं अपनी देश से प्रेरणा लेता है. टीम इंडिया की जर्सी पहनना, मुझे बहुत खुशी देता है. मुझे अपने देश के लिए खेलकर सचमुच बहुत गर्व महसूस होता है और मुझे लगता है कि इन दोनों खिलाड़ियों को भी वही महसूस होता होगा. उनके जवाब के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने उनके इस शानदार जवाब के जोरदार तालियों की गड़गड़हाट से स्वागत किया.

 हिटमैन ने बदली अपनी प्रोफाइल फोटो

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों पर तिरंगे रंग में रंगे हुए नजर आ रहा हैं. अधिकांश भारतीय खिलाड़ियों ने हर घर तिंरगा अभियान के तहत अपनी प्रोफाइल फोटो तिरंगे रूप में तब्दील कर ली है. सबसे पहले बात करते हैं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदल दी है. उन्होंने अपनी फोटो की जगह तिरंगा लगा लिया है.

पूर्व कप्तान भी विराट कोहली (Virat Kohli) भी उसके पीछे नहीं है. उन्होंने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ फोटो लगाई थी. रोहित और विराट के अलावा उपकप्तान केएल राहुल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह समेत ज्यादातर खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया की प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाया है.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...