Under the captaincy of Rohit Sharma the these 4 players luck shone
Under the captaincy of Rohit Sharma the these 4 players luck shone
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

रवि बिश्नोई

Ravi Bishnoi

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का आता है जो पिछले साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर उभरे थे. उस दौरान कई बड़े दिग्गजों की निगाहें उन पर थीं. दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने पंजाब किंग्स की ओर से 14वें सीजन में खेलते हुए कमाल की गेंदबाजी की थी. केएल राहुल की कप्तानी में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था जिसका फायदा उठाने में बिश्नोई कामयाब रहे थे.

हाल ही में मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें नई फ्रेंचाइजी लखनऊ टीम ने 4 करोड़ की रकम पर खुद से जोड़ा है. 14वें सीजन के बाद से ही कई टीमों की नजरें उन पर थीं. इसके साथ बीसीसीआई चयनकर्ता भी बिश्नोई के प्रदर्शन के बाद उन पर नजरें गड़ाए हुए थे. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में उनकी भी किस्मत ने जबरदस्त बाजी पारी है.

आईपीएल से सीधा रवि बिश्नोई का सिलेक्शन राष्ट्रीय टीम में हो गया है. ऐसे में उन्हें डेब्यू की उम्मीद जरूर होगी. पिछले साल केएर राहुल की कप्तानी में पंजाब किंग्स की ओर से बिश्नोई को कुल 9 मुकाबले में खेलने का मौका मिला था. 9 मैच में 6 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 12 विकेट झटके थे.

2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse