रोहित शर्मा पांचवे वनडे मैच में बना सकते है यह चार विश्व रिकॉर्ड

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के शानदार शतक के दम पर भारतीय टीम ने चौथे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल की थी. अब भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास पांचवे वनडे मैच में चार शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका हैं.

33 रन बनाते ही पूरे कर लेंगे 1000 रन 

रोहित शर्मा पांचवे वनडे मैच में बना सकते है यह चार विश्व रिकॉर्ड

बता दें, कि भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अगर पांचवे वनडे मैच में 33 रन बना लेंगे, तो वह अपने साल 2018 में 1000 वनडे रन पूरे कर लेंगे. वह इस साल 18 मैच खेल चुके हैं. जिसमे उन्होंने 69.07 की औसत से 967 रन बनाये हुए हैं.

बना सकते है एक ही सीरीज में 3 बार 150+ स्कोर

रोहित शर्मा पांचवे वनडे मैच में बना सकते है यह चार विश्व रिकॉर्ड

रोहित के पास किसी एक ही सीरीज में 3 बार 150+ स्कोर बनाने का मौका हैं. बता दें, कि सिर्फ जिम्बाम्वे के हैमिल्टन मस्कदाजा ने ही किसी एक सीरीज में दो बार 150+ का स्कोर बनाया हैं. उन्होंने केन्या के खिलाफ यह कारनामा किया था. रोहित अगर 3 बार 150+ स्कोर बना देंगे, तो वह हैमिल्टन मस्कदाजा का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

लगा सकते हैं सबसे तेज 200 छक्के 

रोहित शर्मा पांचवे वनडे मैच में बना सकते है यह चार विश्व रिकॉर्ड

रोहित अबतक भारतीय टीम के लिए 192 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमे से 186 पारियों में उन्होंने 198 छक्के लगाये हुए हैं. वह अपने 200 वनडे छक्कों से मात्र 2 छक्के दूर हैं.

बता दें, कि रोहित शर्मा के पास पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ने का मौका हैं. बता दें, कि अफरीदी ने 200 छक्के लगाने के लिए 205 मैच खेले थे.

44 रन बनाते ही पूरे कर सकते है 11000 रन 

रोहित शर्मा पांचवे वनडे मैच में बना सकते है यह चार विश्व रिकॉर्ड

भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने 11000 अंतर्राष्ट्रीय रनो से सिर्फ 44 रन दूर हैं. वह भारत के लिए अबतक तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 10956 रन बना चुके हैं.

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.