Rohit Sharma

Rohit Sharma: मोहाली में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। हनुमा विहारी, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के दमदार प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए थे। इस मैच की पहली पारी में एक खिलाड़ी ने अपने खराब प्रदर्शन से कोच और कप्तान दोनों को बहुत निराश किया। ऐसे में अटकले लगाई जा रही है कि भारतीय कप्तान इस खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट मुकाबले में खेलने का मौका नहीं देंगे।

मयंक अग्रवाल ने कर रखा है Rohit Sharma की नाक में दम

Mayank Agarwal Interview

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन की गैरमौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मयंक अग्रवाल को बतौर सलामी बल्लेबाज का मौका दिया था। लेकिन उन्होंने अपनी पहली पारी में कोई खास कमाल नहीं किया। पाए। पहली पारी में मयंक अग्रवाल 49 गेंदों में 5 चौके की मदद से 33 रन बनाकर आउट हो गए। उनसे कप्तान को बहुत उम्मीदें थी। लेकिन वो तो क्रीज पर टिक ही नहीं पाए। उनके इस प्रदर्शन को देखकर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह दूसरे टेस्ट मैच में नजर नहीं आएंगे।

इस समय भारतीय सलामी बल्लेबाज अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बीते साउथ अफ्रीका के दौरे में भी मयंक अग्रवाल का बल्ला फ्लॉप ही रहा था। वही खबरे यह भी आ रही हैं कि टीम इंडिया में केएल राहुल की वापसी होने वाली है। तो अब ऐसे में यह देखना है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मयंक अग्रवाल को दूसरे टेस्ट मुकाबले में मौका देते हैं या नहीं!

ऐसा रहा मयंक अग्रवाल का करियर

Rohit Sharma-Mayank Agarwal

साल 2018 में मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू मैच खेला था। भारत के लिए वह अब तक 17 17 टेस्ट मैचों में 1300 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक भी निकले हैं जबकि पांच वनडे मैचों में उनके बल्ले से 86 रन ही निकले हैं। हालांकि, बतौर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भारत को कई मैच जिताए भी हैं।