Robin Uthappa

Robin Uthappa: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का पहला मुकाबला खेल रही है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के पहले मैच में सीएसके के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का गगनचुंबी छक्का देख कर उमेश यादव हक्के-बक्के रह गए। केकेआर ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। जवाब में सीएसके ने केकेआर वकों महज 132 रनों का लक्ष्य दिया।

Robin Uthappa ने जड़ा गगनचुंबी छक्का

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने उमेश यादव द्वारा डाले गए पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर आईपीएल 2022 का पहला छक्का जड़ा। पहले, कोलकाता की ओर से दूसरे ओवर में पहला शिवम मावी गेंदबाजी करने आए। उनके ओवर की चौथी गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने चौका लगाया।

शिवम के ओवर खत्म होने के बाद बॉलिंग करने आए उमेश यादव के ओवर की दूसरी गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने शानदार छक्का जड़ दिया। उमेश के इस ओवर से रॉबिन उथप्पा को 8 रन मिले। उथप्पा ने मिडिल स्टंप से आने वाली लेंथ बॉल को फ्लिक किया और मिडविकेट बाउंड्री की ओर एक एरियल शॉट मारा।

ऐसी रही CSK की पारी

Robin Uthappa

रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2021 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जीताऊ पारी खेली थी। इस साल आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में सीएसके ने रॉबिन को न करोड़ रुपये की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है। अगर मैच की बात करें तो, चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरुआत बहुत खराब रही, लेकिन एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने टीम के आखिरी तीन ओवरों में मैच का रुख ही बदल दिया। 89 रन तक सीएसके की आधी टीम पवेलीयन लौट गई थी।

वहीं दूसरी तरफ एमएस ने अर्धशतक जड़ सीएसके की अपरी का अंत किया। आईपीएल 2021 के ऑरेंज कैप जीतने वाले ऋतुराज गायकवाड़ खाता भी नहीं खोल सके और पहले ही ओवर में आउट हो गए। फिलहाल केकेआर बैटिंग कर रही है। केकेआर ने न्यूज लिखे जाने तक एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए है।