Riyan Parag on indian team selection

28 नवंबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2022 (Vijay Hazare Trophy 2022) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रियान पराग (Riyan Parag) ने शानदार शतकीय पारी खेल सबको काफी प्रभावित किया। जम्मू कश्मीर के खिलाफ उन्होंने आतिशी पारी खेल टीम के लिए जीत हासिल की। वहीं इस जीत से पहले उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी प्रेरित हो सकते हैं। उन्होंने एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका टीम इंडिया में चयन जरूर होगा।

Riyan Parag खुद को मानते हैं टीम इंडिया के काबिल

Riyan Parag

दरअसल, रियान पराग से स्पोर्ट्सकीड़ा ने बातचीत करते हुए सवाल किया भारत को ऐसे खिलाड़ी की तलाश है, जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों कर सके। लोअर ऑर्डर में ताबड़तोड़ रन बना सके, आप इस मौके को कैसे देखते हैं?

“निश्चित तौर पर यह मेरा लक्ष्य है। मुझे लगता है मेरे लिए मुश्ताक आली ट्रॉफी काफी अच्छा रहा, बैट और बॉल दोनों से। अगर हम क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाते हैं, तो कुछ लड़कों को इंडिया-ए में खेलने का मौका मिल सकता है। क्योंकि इससे पहले हम कभी क्वालिफ़ाई नहीं कर पाए, तो हमारे नाम नहीं आए। तो इस बार शायद इंडिया-ए से मुझे कॉल आने की उम्मीद है और फिर आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए खेलने की उम्मीद है।”

Riyan Parag ने घरेलू क्रिकेट में किया है शानदार प्रदर्शन

Riyan Parag

युवा ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) विस्फोटक बल्लेबाज के साथ-साथ कार्यवाहक गेंदबाज भी है। इस बात का सबूत उन्होंने बीते सोमवार को जम्मू और कश्मीर के खिलाफ 116 गेंद पर 174 रन की पारी खेली। जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 10 ओवर 60 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया। इसके अलावा उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने महज 84 गेंदों में 117 रन ठोके। साथ ही 5 ओवर डालते हुए उन्होंने 27 रन देते हुए एक मेदन ओवर फेंका। हालांकि उन्हें इस दौरान एक भी सफलता हासिल नहीं हुई। इसी के साथ बता दें कि उन्होंने लिस्ट ए और टी20 में क्रमश: 1293 और 1455 रन जमाए हैं।