ऋषभ पंत-इंग्लैंड

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऋषभ पंत की तरफ से की गई कमेंटबाजी अब सुर्खियों में है. इससे जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल टेस्ट श्रृंखला का अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने के लिए इंग्लिश टीम उतर चुकी है.

ऋषभ पंत की कॉमेंट्री जैक क्रॉली के लिए बनी घातक

ऋषभ पंत
PC: BCCI

हालांकि चौथे टेस्ट मैच में पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम लंच ब्रेक से पहले अपने तीन अहम विकेट खो चुकी है, जिसमें जैक क्रॉली, डोमिनिक सिबली और कप्तान जो रूट शामिल हैं. रूट जहां सिराज का शिकार बने तो वहीं क्रॉली और सिबली को अक्षर ने पवेलियन लौटाया.

हालांकि इस बीच क्रॉली के विकेट को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उनके आउट होने से पहले ही ही ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से ऐसी कमेंटबाजी करते हुए सुने जा रहे हैं, जिसके बाद जैक  वापस पवेलियन लौट गए.

ऋषभ पंत की कॉमेंट्री पर जैक क्रॉली ने खोया नियंत्रण, दे बैठे विकेट

ऋषभ पंत-जैक क्रॉली

दरअसल पूरा मामला चौथे टेस्ट मैच के शुरूआती 7वें ओवर का है, इसके दौरान जैक क्रॉली अक्षर पटेल की गेंद का सामना कर रहे थे. लेकिन उस वक्त हमेशा की तरह विकेट के पीछे से पंत की कॉमेंट्री जारी थी. इस बीच जब 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर क्रॉली हिट अक्षर की गेंद को हिट करने की सोच रह थे, तो पंत मस्तीभरे अंदाज में हमेशा की तरह कॉमेंट कर रहे थे.

वीडियो में ऋषभ पंत कहते हुए सुने जा रहे हैं कि, ‘कोई अब गुस्से में है, कोई बहुत ज्यादा गुस्से में है’. उनकी कॉमेंट्री चल ही रही होती है कि, अक्षर गेंद क्रीच पर खड़े इंग्लिश बल्लेबाज क्रॉली को गेंद डालते हैं, जिसे जैक काफी तेजी से हिट करते हैं, और उनकी यही गलती सिराज के हाथो कैच कराने में कामयाब साबित होती है, और आउट होकर वो वापस पवेलियन लौट जाते हैं.

ऋषभ पंत का विकेट के पीछे से बोलना जैक के विकेट पर पड़ा भारी

ऋषभ पंत

हालांकि पंत का यह पहला कॉमेंट्री वीडियो नहीं है, जिससे क्रीच पर खड़े बल्लेबाज अपना आपा खो बैठे हों, ऐसा कई बार देखा गया है, कि तरह से वो विकेट के पीछे से लगातार बोलते हैं, उससे बल्लेबाजों पर असर जरूर पड़ता, जिससे भ्रमित होने के बाद कई खिलाड़ी अपना विकेट गंवा बैठते हैं, तो कई उनकी बातों को एंजॉय करते हैं.

हालांकि जैक क्रॉली के केस में पूरा भ्रमित वाला सीन देखने को मिला, जिसे आप वीडियो में स्पष्ट देख सकते हैं, कि किस तरह से ऋषभ पंत की कॉमेंट्री से जैक अपना नियंत्रण खो बैठे और विकेट गंवाकर पवेलयन लौट गए.