Rishabh Pant

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। जहां, भारत ने इंग्लिश टीम को 205 के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 49 अहम रन बनाए। लेकिन इस मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है। दूसरे दिन के अंत पर भारत के पास 89 रनों की बढ़त है।

Rishabh Pant ने लगाया कमाल का शतक

Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो शुभमन गिल और कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हुए। तो वहीं 49 रनों पर खेल रहे रोहित शर्मा अंपायर कॉल का शिकार हुए। लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर के बीच 113 रनों साझेदारी हुई।

इस दौरान Rishabh Pant ने 118 गेंदों पर 101 रन बनाए और जेम्स एंडरसन ने उन्हें आउट किया। इस मैच में पंत की शानदार शतक की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है, क्योंकि वह पिछले काफी वक्त से कई बार 90s के स्कोर पर आउट हुए, लेकिन अब आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और उन्होंने तीसरा टेस्ट शतक लगाए। इसके बाद एक तरफ पंत सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, तो वहीं दिग्गज जेम्स एंडरसन का काफी मजाक उड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर छाए पंत, उड़ रहा एंडरसन का मजाक