Rishabh Pant Ruled Out of ODI Series

BAN vs IND: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने 3 मैचों की वनडे सीरीज के सिक्का उछाला जा चुका है. मेजबान कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को बैटिंग करने का न्योता दिया है.

वहीं इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ODI में इंजर्ड हो जाने के बाद वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. हालांकि टेस्ट सीरीज में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है.

ऋषभ पंत ODI सीरीज से हुए बाहर

Agar Rishabh Pant Pakistan me hota, wo kabhi bahar baithta World Cup mein?' | Cricket - Hindustan Times

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी खराब बल्लेबाजी की वजह से फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्हें बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है. लेकिन वह वनडे सीरीज  खेले बिना ही बाहर हो गए हैं. क्योंकि वह इस अभ्यास सत्र के दौरान इंजर्ड हो गए. जिसके चलते उनके ईलाज के लिए मेडिकल टीम के पास भेज दिया गया है. वहीं बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी  सांझा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा,

”बीसीसीआई की मेडिकल टीम के परामर्श करने के बाद ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है. हालांकि वह टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे. कोई प्रतिस्थापन नहीं मांगा गया है.”

इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

Kuldeep Sen

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को एकदश में शामिल किया है. राजस्थान के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उनकी बॉलिंग की चारों तरफ चर्चा हो रही है. ऐसे में उन्हें अब उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल गया है. वह इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.

पंत की जगह केएल करेंगे विकेटकीपरिंग

KL Rahul
KL Rahul

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाहर हो जाने के बाद विकेट के पीछे सालामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) मौर्चा संभांलते हुए नजर आएंगे. लोकेश राहुल इससे पहले भी कई बार टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं. इसके अलावा उन्हें आईपीएल में भी विकेट के पीछे खड़ा हुए देखा गया है.

भारत टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्‍मद सिराज, कुलदीप सेन.

और पढ़े:

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...