Rishabh Pant on BAN vs IND

BAN vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को हाल ही में उनका खराब फॉर्म के चलते कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद लगातार टीम में बने रहने की वजह से सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत में 24 वर्षीय खिलाड़ी के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है। ऐसे में उनके बांग्लादेश के खिलाफ जब वह वनडे सीरीज से पूरी तरह से बाहर कर दिए गए तो सभी को एक झटका जरूर लगा। इस बीच खबर सामने आई है कि पंत ने खुद वनडे सीरीज से बाहर करने की मांग की थी।

Rishabh Pant ने रोहित शर्मा से लगाई थी गुहार

IND vs ENG: 'Rishabh Pant Overthinking, He Needs to Cause Chaos With the Bat'-Michael Vaughan

बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने से पहले टॉस के वक्त भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे। इस बयान के कुछ मिनटों के बाद ही बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक रूप से जानकारी साझा करते हुए कहा जाता है कि चोटिल होने के चलते ऋषभ को वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। लेकिन क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार विकेटकीपर ने खुद कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ से खुद को वनडे सिरीज से अलग करने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें – KL-सुंदर की खराब फील्डिंग देख आगबबूला हुए Rohit Sharma, LIVE मैच में दी गंदी गाली, वायरल हुआ VIDEO

बाकी टीम के सदस्य को भी नहीं थी जानकारी

KL Rahul ruled out of India vs South Africa T20I series, Rishabh Pant to lead | Cricket - Hindustan Times

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वनडे सीरीज से बाहर कर दिए गए हैं, इस बात की जानकारी टीम के बाकी सदस्यों को भी नहीं थी। भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने मैच के बाद हुई प्रेस वार्ता में खुलासा किया कि जब वह ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो ऋषभ पंत वहां नहीं थे। जिसके बाद टीम प्रबंधन की ओर से राहुल को कहा गया कि उन्हें इस मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभानी पड़ेगी। गौरतलब है कि ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज से वापसी कर सकते हैं, जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होने वाली है। बीसीसीआई की ओर से इसको लेकर आधिकारिक जानकारी दी गई थी।

यह भी पढ़ें – IND vs BAN: मेंहदी हसन ने कुलदीप-सिराज की मेहनत पर फेरा पानी, भारत के जबड़े से छीना हारा हुआ मैच, KL की फिफ्टी भी गई बेकार