Rishabh Pant

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का दूसरा दिन युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम रहा। भारत ने भले ही शुरुआत में जल्दी-जल्दी विकेट खोए हो, लेकिन पंत की पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। अपनी पारी के दौरान पंत Rishabh Pant ने एक ऐसा शानदार शॉट लगाया, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है।

Rishabh Pant के शॉट ने फैंस को किया हैरान

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज Rishabh Pant ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर अपनी पारी से सभी को हैरान कर दिया। इस दौरान युवा खिलाड़ी ने एक ऐसा शॉट लगाया, जिसे देखकर सभी फैंस हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर पंत के इस शॉट की जमकर तारीफ हो रही है।

Rishabh Pant ने अपने अलग अंदाज में थर्ड मैन के ऊपर से स्कूप शॉट लगाया। वैसे तो क्रिकेट दर्शकों ने वीरेंद्र सहवाग और दिलशान तिलकरत्ने के बल्ले से निकलने वाले स्कूप शॉट देखे हैं, लेकिन जो स्कूप शॉट आज दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के सामने पंत ने लगाया वह वाकई काबिल-ए-तारीफ रहा।

पंत ने लगाया टेस्ट करियर का तीसरा शतक

Rishabh Pant

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में पंत ने 118 गेंदों पर 101 रनों की शतकीय पारी खेली। इस पारी के दौरान पंत ने 13 चौके व 2 छक्के लगाए। अपने तीसरे टेस्ट शतक को Rishabh Pant ने छक्का लगाकर पूरा किया।

इसी के साथ वह रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के साथ एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिसमें भारत के लिए बल्लेबाजों ने छक्के के साथ टेस्ट शतक पूरे किए हैं। Rishabh Pant का ये तीसरा टेस्ट शतक है और भारतीय सरजमीं पर पहला अर्धशतक लगाया। बताते चलें, दूसरे दिन के खत्म होने पर भारत का स्कोर 294-7 रहा और भारत के पास 89 रन की बढ़त है।