एमएसके प्रसाद ने कहा धोनी के कारण ख़राब हुआ ऋषभ पंत का फॉर्म

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहचाना जाता है। मगर पिछले काफी वक्त से पंत खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं, इसके चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना कना पड़ता है। अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने उस कारण को उजागर किया है, जिसके चलते ऋषभ पंत अपना फॉर्म खो बैठे।

हमेशा पंत को किया जाता है धोनी से कंपेयर

ऋषभ पंत

दिल्ली के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लेकिन वह लंबे वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। अब टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का मानना है कि पंत खुद को हमेशा एमएस धोनी से तुलना करते हैं। यही कारण है कि वह अपनी प्रतिभा को साबित नहीं कर पा रहे हैं। प्रसाद ने कहा,

‘जब भी पंत दिखाई देते थे, उन्हें हमेशा ही धोनी से कंपेयर किया जाता था, इस उत्साह ने उन्हें भी जकड़ लिया। हमने कई बार उनसे बात की कि वह इससे बाहर आएं।’

धोनी की परछाई से निकालने की जरुरत

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ऋषभ पंत के भीतर प्रतिभा है। मगर वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में नाकामयाब हो रहे हैं। जिसका नतीजा है कि मौजूदा वक्त में वह सीमित ओवर क्रिकेट टीम के स्क्वाड का हिस्सा तो हैं, मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौके नहीं मिल पा रहे हैं। अब पंत को फॉर्म में वापस लाने का तरीका बताते हुए प्रसाद ने कहा,

‘पंत को धोनी की परछाई से बाहर निकलने की जरूरत है। वह शानदार प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं और उनमें भी टीम इंडिया में खुद को साबित करने की क्षमता है। इसीलिए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बार-बार मौके दिए हैं। पंत को जल्दी ही यह समझना चाहिए कि उन्हें धोनी से अपनी तुलना करने के बजाए सिर्फ अपने खेल पर फोकस करने की जरूरत है। उन्हें उन चीजों को दोहराने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, जो धोनी किया करते थे।’

केएल राहुल के हाथ में हैं विकेकीपिंग दस्ताने

ऋषभ पंत

मौजूदा वक्त में टीम इंडिया में विकेटकीपिंग दस्तानों की जिम्मेदारी केएल राहुल के हाथों में है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के साथ जनवरी में खेली गई वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को इंजरी का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने केएल को दस्ताने दिए थे।

जहां केएल ने ग्लव्स के साथ अच्छा खेल दिखाया और कप्तान ने भी उनपर भरोसा बरकरार रखा। परिणामस्वरूप ऋषभ पंत सीमित ओवर टीम में स्क्वाड में तो हैं, मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है।