Rishabh pant

IPL 2021 का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वाली गुरु-शिष्य की जोड़ी मैदान पर अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व करने उतरी है। मगर इस मैच में नौसिखिए कप्तान पंत एक ऐसा गलती कर बैठे, जो कोई और कप्तान शायद ही कभी करता।

Rishabh Pant ने की बड़ी गलती

rishabh pant

मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत से एक बहुत बड़ी गलती देखने को मिली। दरअसल, चेन्नई की पारी के दौरान अनुभवी खिलाड़ी क्रिस वोक्स ने तीन ओवर की गेंदबाजी की और सिर्फ 18 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए। वोक्स बढ़िया लय में नजर आ रहे थे, लेकिन तभी पंत ने 19वें ओवर के दौरान क्रिस वोक्स के स्थान पर टॉम करन को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया।

टॉम करन ने 19वें ओवर में 23 रन खर्च कर डालें। उनके खिलाफ रविंद्र जडेजा और सैम करन ने जमकर रनों की बरसात की। खासतौर पर उनके सगे भाई सैम करन ने तो उनके खिलाफ 17 रन बना डालें। वाकई में अगर पंत इन फॉर्म वोक्स को गेंदबाजी सौंपते तो शायद ऐसा देखने को ना मिलता।

पहली बार आईपीएल में कप्तानी करने उतरे हैं पंत

Rishabh pant

वैसे आपको याद दिला दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के चलते उनको दिल्ली का कप्तान नियुक्त किया गया था और टीम फ्रेंचाइजी को उनसे इस सत्र में काफी उम्मीद रहेगी।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इससे पहले साल 2017 में अपनी घरेलू टीम के दिल्ली के लिए भी कप्तानी का कार्यभार संभाल चुके हैं। हालांकि, आईपीएल में पहली बार कप्तानी और पिछले साल टीम के रनर अप होने का दबाव उनके ऊपर जरूर भारी पड़ सकता है।