rishabh pant-Brad Hogg

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी से ब्रैड हॉग भी काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इसका अंदाजा आप उनके बयान से लगा सकते हैं. दरअसल कंगारूओं के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पंत चारों तरफ सुर्खियां बटो रहे हैं. दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गज उनकी तारीफ कर रहे हैं. ब्रिस्बेन में उनकी पारी ने भारतीय टीम को सीरीज दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

ऋषभ पंत की पारी से काफी खुश हैं ब्रैड हॉग

rishabh pant-Brad Hogg

हालांकि ऋषभ पंत भारतीय टीम की विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे टेस्ट सीरीज में पहली पसंद नहीं थे. लेकिन एडिलेड में साहा के फ्लॉप होने के बाद पंत को मेलबर्न टेस्ट में खेलने का मौका दिया गया. इसके बाद आखिर के 2 मुकाबलों में उन्होंने जिस तरह से ताबड़तोड़ पारियां खेली उसने हर किसी को हैरान कर दिया.

ऋषभ पंत की पारी को देखकर ब्रैड हॉग भी उनके फैन हो गए, और उन्होंने इस भारतीय खिलाड़ी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें सीमित ओवरों की सीरीज में भी वापस लाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने उन 2 बल्लेबाजों के नाम बताए हैं, जिनकी जगह पर टीम में पंत को शामिल करने के लिए कहा है.

ब्रैड हॉग ने ऋषभ पंत को लेकर दिया ये बयान

rishabh pant-Brad Hogg

दरअसल अपने यूट्यूब चैन पर ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए ब्रैड हॉग ने कहा कि,

“मैं उन्हें टीम में उसी जगह पर रखूंगा, क्योंकि वो आत्मविश्वास से भरे हैं. टेस्ट सीरीज में दो मुताबलों में विजेता पारियां खेलने के बाद उन्होंने खुद को साबित कर दिया है. भारत के लिए खेलते हुए आपको आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इससे बढ़ियां कुछ और नहीं मिल सकता. इसलिए मैं उन्हें अय्यर की जगह पर में शामिल करता. आप बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई रखने के लिए एक ऑलराउंडर को टीम का हिस्सा बना सकते हैं, लेकिन पंत को अय्यर या संजू सैमसन की जगह पर टीम में होना चाहिए.”

आगे बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि,

“पंत के लिए गेंदबाजी करना मुश्किल है, क्योंकि काफी वत्त से वो अलग-अलग शॉट्स खेल रहे हैं, जो और बल्लेबाजों से बिल्कुल अलग है. इसलिए उनका टीम में होना जरूरी है.”

विराट कोहली को कप्तान बने रहना चाहिए: ब्रैड हॉग

rishabh pant-Brad Hogg

इसके साथ ही ब्रैड हॉग ने विराट कोहली को को लेकर भी अपने बयान में बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि,

“विराट कोहली कप्तानी के साथ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. मुझे लगता है कि यदि आप उन्हें हटा दोगे तो इससे भारतीय टीम के कल्चर पर खासा प्रभाव देखने को मिलेगा. यही नहीं बल्कि इसका सीधा प्रभाव विराट कोहली की बल्लेबाजी पर भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में वो चाहते हैं कि विराट कप्तान बने रहें.”

दरअसल आस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली सिर्फ एडिलेड टेस्ट की ही मेजबानी कर पाए थे. इसके बाद वो निजी कारणों के चलते वापस भारत लौट आए थे.