Kuldeep Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में कुलदीप यादव का प्रदर्शन बहुत ही शानदार नजर आ रहा है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि कुलदीप यादव जैसे असाधारण प्रतिभा वाले खिलाड़ी को विकसित करने के लिए सकारात्मक माहौल की जरूरत है। जिसमें दिल्ली की टीम ने उन्हें ढेर सारा प्यार और उचित देखभाल दी। आइए जानते हैं कि रिकी पोंटिंग ने कुलदीप (Kuldeep Yadav) के लिए और क्या कहा…
रिकी ने कहा कि Kuldeep Yadav को पॉजिटिव माहौल की जरूरत है
रिकी पोंटिंग ने कहा कि कुलदीप शानदार फॉर्म में हैं और दिल्ली की टीम उनके लिए अच्छा माहौल बनाए हुए है। इसके अलावा पोंटिंग ने बताया कि टीम मैनेजमेंट और अभी खिलाड़ी उनके आस पास रहते हैं और कोशिश करते हैं कि सारी छीजे कुलदीप के अनुसार ही हो। रिकी पोंटिंग ने कहा,
“हम उनके लिए बेहद खुश हैं, ऑक्शन में वो हमारे निशाने पर थे। हम उन्हें ढेर सारा प्यार दे रहे हैं और उन पर काफी ध्यान दे रहे हैं। वो खतरनाक युवा खिलाड़ी हैं और इस माहौल में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। हम सब उनके आस पास रहते हैं और कोशिश करते हैं कि चीजों को उनके अनुसार रखें, ताकि वो अपने आप से बहुत दूर न जाएं। इसी वजह से वो अब शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।”
ऐसा रहा है Kuldeep Yadav का प्रदर्शन
कुलदीप यादव ने आईपीएल 2022 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। कुलदीप यादव आईपीएल 2022 पर्पल कैप रेस के दावेदार हैं। उन्होंने 9 मुकाबलों में 15.82 के औसत से 17 विकेट अपने नाम किए हैं। कुलदीप के अलावा युजी चहल पर्पल कैप के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं क्योंकि वह 19 विकेटों के साथ टॉप पर हैं। युजी ने 13.68 के औसत से ये विकेट अपने नाम किए हैं। इन दोनों के बीच ही पर्पल कैप के लिए करारी टक्कर देखने को मिल रही है।