Ricky Ponting on ind vs Pak Match-Asia Cup 2022

Ricky Ponting: एशिया कप 2022 का आगाज़ 27 अगस्त से होने वाला है. जिसमें एशिया की टॉप टीमें एक दूसरे को कांटे की टक्कर देती हुई नज़र आएंगी. हालांकि जिस महामुकाबले का सबको इंतज़ार है वो है भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई अंतरर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाने वाला महामुकाबला है. एक दूसरे के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे.

इस प्रतिस्पर्धा के लिए फैंस के बीच में काफी उत्साह बना हुआ है और वह बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भारत-पाक के मैच को लेकर अभी से ही भविष्यवाणी कर दी है.

Ricky Ponting ने की भारत-पाक के मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

Rohit Sharma-Babar Azam

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में जाना-माना नाम और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने एशिया कप में भारत-पाक के बीच होने वाले महादंगल मुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने भारत को इस मैच में फेवरेट के रूप में चुना है. उन्होंने (Ricky Ponting) इस बारे में आईसीसी रिव्यू के एक एपिसोड में अपनी बात रखते हुए कहा,

“मैं पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में भारत को फेवरेट मान रहा हूं. हालांकि, ऐसे में मैं पाकिस्तान को खराब टीम नहीं बता रहा हूं. पाकिस्तान एक शानदार क्रिकेट टीम है. उस देश से लगातार कई सुपरस्टार खिलाड़ी निकले हैं.”

बता दें कि एशिया कप में दोनों टीमें 13 बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं, जिसमें 7 बार भारत तो 5 बार पाकिस्तान को सफलता मिली है. वहीं एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं आया.

भारत ही एशिया कप जीतेगा- पोंटिंग

Team India

रिकी पोंटिंग ने बातचीत करते हुए इस बात का भी ज़िक्र किया है कि भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी की गहराई अन्य टीमों से बेहतर है. साथ ही किसी भी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ जीतना काफी मुश्किल होता है. इतना ही नहीं बल्कि रिकी ने टीम इंडिया को भारत-पाक के मैच का फेवरेट ही नहीं, एशिया कप 2022 का फेवरेट भी माना है. पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा,

“सिर्फ एशिया कप ही नहीं, किसी भी टूर्नामेंट में भारत से आगे पार पाना हमेशा कठिन होता है. हालांकि, हर बार जब हम टी-20 विश्व कप की बात करते हैं, तो मुझे लगता है कि भारत ही सबसे बेहतरीन टीम होगी। बल्लेबाजी में उनकी गहराई निश्चित रूप से अन्य टीमों से बेहतर है और मुझे लगता है कि भारत ही एशिया कप जीतेगा.”