Richie Berrington
Richie Berrington

ICC T20 World cup 2021 के सुपर-12 राउंड में रिची बेरिंग्टन (Richie Berrington) की कप्तानी वाली स्कॉटलैंड को लगातार दूसरी हार का का सामना करना पड़ा. आज के खेले गए टूर्नामेंट के 21 वे मैच (SCO vs NAM) में स्कॉटलैंड को नामीबिया के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

इससे पहले उन्हें अफगानिस्तान के हाथो हार मिली थी. क्वालीफाइंग राउंड में बांग्लादेश जैसी मजबूत टीम को हरा कर यहाँ पहुची स्कॉटलैंड से उनके फैन्स को यहाँ भी काफी उम्मीदें थी. लेकिन अब तक तो उन्होंने निराश ही किया है. तो वही नामीबिया ने सुपर-12 राउंड की शुरुआत जीत के साथ किया.

स्कॉटलैंड की लगातार दूसरी हार

SCO vs NAM: Richie Berrington ने लगातार दूसरे हार के बाद दिया बड़ा बयान,
SCO vs NAM

सुपर-12 राउंड में अपना पहला मुकाबला खेल रही नामीबिया के कप्तान Gerhard Erasmus ने टॉस जीतकर ओस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया. नामीबिया के तेज गेंदबाज ट्रंपलमन ने पहले ही ओवर में तीन विकेट लेकर स्कॉटलैंड को पुरी तरह से बैकफूट पर धकेल दिया. इसके बावजूद स्कॉटलैंड अंत में माइकल लीस्क (Michael Leask) की 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी के बदौलत स्कॉटलैंड 109 रनों के स्कोर तक पहुँचने में कामयाब रही. कप्तान रिची बेरिंग्टन (Richie Berrington) आज अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

यह भी पढ़ें: T20 Cricket में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए की गई 3 सबसे बड़ी साझेदारी

जवाब में स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने भी नामीबिया के बल्लेबाजों को बांधे रखा. लेकिन स्कोरबोर्ड पर बेहद ही कम रन होने के कारण वो इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए. नामीबिया ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर लिया. जे जे स्मिट (JJ Smit) ने 23 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली.

यह हमारे लिए निराशाजनक दिन था: Richie Berrington

Richie Berrington
Richie Berrington

लगातार दूसरे मैच में हार झेलने के बाद स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंग्टन (Richie Berrington) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

यह हमारे लिए निराशाजनक दिन था. हम 20-30 रन पीछे रह गए. इस तरह के पहले ओवर के बाद उबरना मुश्किल है. हमें सिर्फ एक पार्टनरशिप की जरूरत थी. मुझे लगा कि लीस्क और क्रॉस अच्छा खेले. हमे कम से कम 120 रनों तक पहुचना चाहिए था. यह महत्वपूर्ण था कि हम AFG गेम को पीछे छोड़ दें. हम आज आश्वस्त थे, लेकिन हमने अमल नहीं किया. हमारे पास इसको भुला कर के वापसी करने के लिए कुछ दिन हैं. एक साथ रहना हमारी टीम की ताकत है.