sri lanka

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka) और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज को रीशेड्यूल कर दिया गया है। इसका बड़ा कारण है श्रीलंका के खेमे में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का मिलना। पहले ODI सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होने वाली थी, लेकिन अब नए शेड्यूल के मुताबिक ODI सीरीज 18 जुलाई से शुरु होगी और 23 जुलाई तक खेली जाएगी। फिर 25 से 29 जुलाई तक T20I सीरीज खेली जाएगी।

रीशेड्यूल हुई श्रीलंका सीरीज

श्रीलंका क्रिकेट टीम और टीम इंडिया के बीच 13 जुलाई से शुरु होने वाले दौरे को रीशेड्यूल कर दिया गया है। पहले दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होने वाली थी। मगर अब दौरे के शेड्यूल को थोड़ा आगे खिसका दिया गया है। जिसके बाद ये सीरीज 13 के बजाए 18 जुलाई से शुरु होगी और अब ये दौरा 29 जुलाई को खत्म होगा।

असल में इंग्लैंड दौरे से वापस लौटी Sri Lanka क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में दो सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके बाद ही सीरीज को रीशेड्यूल करने का बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें, गुरुवार को श्रीलंका के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और फिर डाटा एनालिस्ट जी टी निरोशन की शुक्रवार को कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। ऐसे में 13 जुलाई से सीरीज करना खिलाड़ियों के लिए खतरा बन सकता है, जिसके चलते बड़ा फैसला लिया गया है।

यहां देखें पूरा शेड्यूल

sri lanka

भारत और Sri Lanka के बीच खेली जाने वाली सीमित ओवर सीरीज को रीशेड्यूल कर दिया गया है और 18 जुलाई से दौरे की शुरुआत होगी। सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो में ही खेले जाएंगे। वहीं ऐसी खबरें भी सामने आईं हैं कि श्रीलंका बोर्ड, भारत सीरीज के लिए नए सिरे से टीम तैयार कर सकता है, जैसे इंग्लैंड ने किया, जब उनके कैंप में खिलाड़ियों सहित 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। यहां देखें भारत-श्रीलंका सीरीज का अपडेट शेड्यूल:-

पहला वनडे – 18 जुलाई

दूसरा वनडे – 20 जुलाई

तीसरा वनडे – 23 जुलाई

पहला T20I – 25 जुलाई

दूसरा T20I- 27 जुलाई

तीसरा T20I -29 जुलाई