धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर लगातार चर्चा जारी है। मगर सौरव गांगुली के प्रेसिडेंट बनने के बाद मानो धोनी के क्रिकेट करियर को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है। नवंबर में बांग्लादेश के साथ टी 20 सीरीज में धोनी का जुड़ना तो नामुमकिन ही है। लेकिन अब खबर आ रही है कि धोनी को तभी टीम में शामिल किया जाएगा जब वह अपने संन्यास को क्लीयर कर लेंगे।

धोनी को सिर्फ इसी शर्त पर मिलेगा मौका

धोनी

क्या एमएस धोनी का अंतर्राष्ट्रीय करियर खत्म हो गया है? क्या वह रिटायरमेंट के लिए मजबूर होंगे या फिर अभी वह टी 20 विश्व कप में खेलना चाहते हैं? ये कुछ सवाल पिछले काफी वक्त से गोल-गोल घूम रहे हैं। लेकिन माही इन सबके बीच चुप्पी साधे हुए हैं।

अब मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह उम्मीद नहीं है कि धोनी को राष्ट्रीय टीम में अब चुना जाएगा। अब जब माही अपने संन्यास का समय निश्चित कर लेंगे तो बीसीसीआई दिग्गज को फेयरवल सीरीज खेलने का मौका देगी।

विश्व कप के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर हैं माही

धोनी आखिरी बार विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में खेलते नज़र आए थे। तभी से माही के संन्यास पर चर्चा शुरु हो गई थी। हालांकि उन्होंने 2 महीने के लिए छुट्टी ली। लेकिन इसके बाद भी धोनी टीम के साथ नहीं जुड़े।

उन्होंने पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में खुद को अनुपलब्ध बताया और अब नवंबर में होने वाली बांग्लादेश की सीरीज में भी वह टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे। आपको बता दें, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जो कि रांची में खेला गया था माही उस दौरान टीम का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे थे।

संजू सैमसन-शिवम दुबे को मिल सकता है मौका

REPORTS: अब धोनी को राष्ट्रीय टीम में सिर्फ फेयरवल सीरीज खेलने का मिलेगा मौका

महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत को टीम मैनेजमेंट सीमित ओवर क्रिकेट में लगातार मौके दे रही है लेकिन पंत उन मौकों को भुनाने में नाकामियाब रहे। इधर बीच इन खबरों ने तूल पकड़ा है कि चयनकर्ता पंत के बजाए टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका देने पर विचार कर सकते हैं।

थ ही घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे भी हार्दिक पांड्या की जगह टीम में बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर चुने जा सकते हैं। हालांकि इन सभी बातों की पुष्टि तभी होगी जब 24 अक्टूबर को टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा।