REPORTS : डे-नाईट टेस्ट में ऋषभ पंत को नहीं बल्कि रिद्धिमान साहा को मिलेगा मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर गुरूवार से एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम में डे-नाईट टेस्ट मैच खेला जाना है. इस टेस्ट मैच से पहले सभी क्रिकेट प्रेमियों के जहन में सवाल था कि ऋषभ पंत या रिद्धिमान साहा किसे टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. फैंस के इस सवाल का जवाब मिल गया है.

डे-नाईट टेस्ट में भारत की पसंद होंगे साहा!

विकेटकीपर बल्लेबाज

करीबी सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक डे-नाईट टेस्ट मैच में ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह टीम में रिद्धिमान साहा को मौका मिलेगा. रिद्धिमान साहा कीपिंग स्किल्स में ऋषभ पंत से कही आगे हैं. इसी वजह से भारतीय टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद रिद्धिमान साहा है.

न्यूजीलैंड सीरीज में कुछ ख़ास नही कर पाए थे पंत

REPORTS : डे-नाईट टेस्ट में ऋषभ पंत को नहीं बल्कि रिद्धिमान साहा को मिलेगा मौका

भारत ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के साथ खेली थी. उस सीरीज के दोनों टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. पहले टेस्ट मैच में वह 19 और 25 रन की पारियां खेलकर आउट हो गए थे. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भी मात्र 12 और 4 रन की पारियां खेलकर पवेलियन लौट गए थे.

विकेटकीपिंग भी उनकी काफी साधारण रही थी. यही वजह है कि अब टीम मैनेजमेंट रिद्धिमान साहा के साथ प्लेइंग इलेवन में उतरना चाहता है. साहा वर्तमान समय में दुनिया के सबसे अच्छे विकेटकीपर माने जाते हैं. उन्होंने विकेट के पीछे कई गजब के कैच लिए हुए हैं.

लिमिटेड ओवर में भी गवा चुके अपनी जगह

REPORTS : डे-नाईट टेस्ट में ऋषभ पंत को नहीं बल्कि रिद्धिमान साहा को मिलेगा मौका

ऋषभ पंत लिमिटेड ओवर में भारत की टीम से अपनी जगह गंवा चुके हैं और इस बात के जिम्मेदार वह खुद ही हैं. विश्व कप के बाद से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अपनी जगह पक्की करने के कई मौके दिए थे, लेकिन वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे.

अब एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रही है. केएल राहुल का फॉर्म शानदार है और वह मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करते हुए सफल हो रहे हैं.