Renuka Singh - INDW vs AUSW

INDW vs AUS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अविश्वसनीय गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। दोनों टीमों के बीच ग्रुप-ए का पहला मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम को 155 रन का लक्ष्य दिया है। इस दौरान रेणुका सिंह ऑस्ट्रेलिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती बनकर खड़ी हुई है।

Renuka Singh ने महज 18 रन देकर झटके 4 विकेट

Image

रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पहले ओवर से ही बैकफुट पर धकेला हुआ है। अपने प्रथम ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने धाकड़ सलामी बल्लेबाज एलीसा हीली को चलता कर दिया था। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग, बेथ मूनी और ताहिला मैकग्रा को भी रेणुका सिंह ने सस्ते में आउट किया। महज 34 रन के संयुक्त स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने 4 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था।

साथ ही पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 25 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए हो। जिसका पूरा श्रेय रेणुका सिंह (Renuka Singh) को दिया जाता है, जिन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में महज 18 रन देकर 4 विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी। सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए भारतीय फैंस ने तारीफ में पुलिंदे बांधने शुरू कर दिए है।

Renuka Singh की सोशल मीडिया पर खूब हुई तारीफ