RRvsKKR, STAT REPORT: मैच में बने कुल 8 रिकॉर्ड, दिनेश कार्तिक ने धोनी को पीछे छोड़ बना डाला इतिहास

आईपीएल 2020 का 54वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता के बीच खेला गया, मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी। जिसके साथ ही कोलकाता का मैच में 60 रन के अंतर से जीत मिली। मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने 8 शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड बनाए।

मैच के दौरान बनी कुल आठ रिकॉर्ड

RRvsKKR, STAT REPORT: मैच में बने कुल 8 रिकॉर्ड, दिनेश कार्तिक ने धोनी को पीछे छोड़ बना डाला इतिहास

1. कोलकाता की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ या 12वीं की थी। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले हुए, जिसमें 12 मैच कोलकाता नहीं जीते और 10 मैच में राजस्थान को जीत मिली। वहीं एक मैच दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहा था।

2. कोलकाता की आईपीएल 2020 की सातवीं जीत थी मुंबई दिल्ली और आरसीबी के बाद कोलकाता इसी के साथ में 7 मैच जीतने वाली चौथी टीम बनी।

3. राजस्थान रॉयल की मैच के दौरान आठवीं हार थी और इसी के साथ वह चेन्नई और पंजाब के बाद इस सीजन 8 मैच हारने वाली तीसरी टीम बन गई।

RRvsKKR, STAT REPORT: मैच में बने कुल 8 रिकॉर्ड, दिनेश कार्तिक ने धोनी को पीछे छोड़ बना डाला इतिहास

4. राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई।

5. आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने पावरप्ले के दौरान गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए।

6. मैच के दौरान मॉर्गन ने अपने आईपीएल करियर का पांचवां अर्धशतक बनाया, यह उनका इस सीजन का पहला अर्धशतक था।

RRvsKKR, STAT REPORT: मैच में बने कुल 8 रिकॉर्ड, दिनेश कार्तिक ने धोनी को पीछे छोड़ बना डाला इतिहास

7. नितीश राणा मैच के दौरान तीसरी बार गोल्डन डक बने वह इस सीजन कुल 3 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।  उनसे ज्यादा इस साल 0 पर आउट होने वाला कोई खिलाड़ी नहीं हुआ।

8. कोलकाता के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने मैच के दौरान चार कैच पकड़े। इसी के साथ वह आईपीएल में कुल 110 कैच पकड़ चुके हैं और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। धोनी आईपीएल में 109 कैच पकड़ चुके हैं