आईपीएल 2020 का तीसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 21 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. इस मैच में कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं. इसी कारण मैच के चलते ही हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में उन रिकार्ड्स के बारे में बताएंगे, जो दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मैच के दौरान बना सकते हैं.
आइये डालते हैं एक नजर मैच में बनने वाले संभावित आंकड़ो पर
1, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 13 मैच खेले गये हैं. जिसमे से 7 मैच सनराइजरस हैदराबाद की टीम ने जीते हुए हैं. वहीं 6 मैच विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने जीते हुए हैं. इस मैच में बैंगलोर के कप्तान विराट के पास हैदराबाद से हिसाब बराबर करने का अच्छा मौक़ा होगा. यदि आरसीबी की टीम यह मैच जीत गयी तो वह 7 मैच जीतकर हैदरबाद से हिसाब बराबर कर लेगी.
2, विराट ने साल 2016 के सीजन में 4 शतक बनाने का कारनामा किया था. इसके अलावा वो एक और शतक आईपीएल में जड़ चुके हैं यानि वो कुल 5 शतक लगा चुके हैं. विराट कोहली इस मैच में शतक जड़कर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक के मामले में क्रिस गेल के 6 शतकों की बराबरी कर लेंगे.
3, डेल स्टेन 4 विकेट लेकर पूरे कर सकते हैं आईपीएल में अपने 100 विकटों का आकड़ा.
4, जॉनी बेयरस्टो आईपीएल में पूरे कर सकते हैं अपने 500 रन, अभी तक यह बल्लेबाज ने आईपीएल के 10 मैचों में 445 रन बनाये हैं.
5, जॉनी बेयरस्टो आईपीएल में 2 चौके लगते ही पूरी कर लेंगे चौकों की हाफ सेंचुरी. अभी तक इस खिलाड़ी ने लगाये हैं 48 चौके.
6, संदीप शर्मा यदि इस मैच में 5 विकेट लेते हैं तो वो आईपीएल में पूरे कर लेंगे अपने 100 विकेट. अभी तक चटका चुके हैं 95 आईपीएल विकेट.