Who will win RCB vs KKR IPL Match Prediction previous match stats
Who will win RCB vs KKR IPL Match Prediction previous match stats

RCB vs KKR: आईपीएल 2022 के छठवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) की भिड़ंत होगी. इस मुकाबले में जीत दर्ज कर श्रेयस अय्यर की मेजबानी वाली टीम पहले स्थान पर काबिज होना चाहेगी. जबकि फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी की टीम जीत के साथ खोलने के फिराक में होगी. इस सीजन के पहले ही मुकाबले में अय्यर की मेजबानी वाली टीम ने 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त देकर जीत के साथ आगाज किया था.

जबकि पंजाब के खिलाफ 200 प्लस स्कोर करने के बाद भी आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था. यानी दोनों के बीच होने वाले इस मुकाबले में भी करारी भिड़ंत होनी तय है. ऐसे में हम अपनी इस रिपोर्ट के जरिए जानने की कोशिश करेंगे कि हैड टू हेड और स्क्वॉड के मुताबिक RCB vs KKR में से कौन सी टीम जीत हासिल कर सकती है.

हेड टू हेड

RCB vs KKR Head to head IPL

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच होने वाले इस मुकाबले पर तो लोगों की निगाहें होंगी ही लेकिन, इससे पहले दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में हुए हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो आंकड़े जो गवाही दे रहे हैं वो चौंकाने वाले हैं. दोनों फ्रेंचाईजियों के बीच आईपीएल टूर्नामेंट में अब तक 30 मैच खेले गए हैं. इन 30 मैचों में से आरसीबी ने सिर्फ 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 17 मैचों 2 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी केकेआर टीम ने हासिल की है.

यानी हेड टू डेट के आधार पर देखें तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम का पलड़ा भारी है. वहीं फाफ के नेतृत्व वाली फ्रेंचाईजी के लिए ये आंकड़े अच्छे नहीं हैं. ऐसे में अगर बैंगलोर टीम को खाता खोलना है तो पूरी टीम को अपना 100 प्रतिशत देना होगा. जबकि पहले मैच में जीत के बाद अय्यर की टीम का मनोबल बढ़ा होगा.

पहले मैच में आरसीबी की रही ये कमजोरियां

 Royal Challengers Bangalore

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. पिछले साल कोलकाता ने प्लेऑफ से आरसीबी को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था. ऐसे में इसका बदला लेने की बैंगलोर पूरी कोशिश करेगी. दोनों के बीच ये मैच डीवाय पाटिल स्टेडयम में खेला जाएगा. बात करें डु प्लेसी की तो इस समय वो जबरदस्त फॉर्म में हैं और उन्होंने पहले ही आईपीएल मैच में अपनी कप्तानी पारी से प्रभावित कर दिया है. इसके साथ ही विराट कोहली और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने भी अपनी ताबडतोड़ बल्लेबाजी से खुद को साबित कर दिया है.

हालांकि युवा प्लेयर अनुज रावत अच्छी शुरूआत के बाद बड़ी पारी नहीं केल सके थे. लेकिन, दूसरे मैच में वो खुद को जरूर साबित करना चाहेंगे. पंजाब के खिलाफ जिस चीज ने सबसे ज्यादा निराश किया वो आरसीबी का गेंदबाजी क्रम था. सिराज ने भले ही 2 विकेट लिए. लेकिन, काफी महंगे साबित हुए थे. इसके साथ ही फिल्डिंग पर भी ये फ्रेंचाईजी खरी नहीं उतरी और अहम मौकों पर गड़बड़ी की. यानी कि आरसीबी को अगर किसी चीज पर ध्यान देना है तो वो उसकी गेंदबाजी और फिल्डिंंग है.

कोलकाता हर मायने में दिखी बेस्ट

 kolkata knight riders

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच होने वाले इस मैच में अगर बात करें केकेआर टीम की तो पिछले मैच में ये फ्रेंचाईजी हर तरफ से मजबूत दिखी थी. वो चाहे बल्लेबाजी क्रम में रहा हो, गेंदबाजी या फिर फिल्डिंग क्रम में रहा हो. टीम ने जीत के लिए पूरा दमखम झोंक दिया था. ओपनर के तौर पर उतरे रहाणे ने टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत दी थी. वहीं गेंदबाजी क्रम में उमेश यादव का अलग ही रंग देखने को मिला.

पावरप्ले में  2 विकेट लेकर उन्होंने चेन्नई टीम की कमर तोड़ने का काम किया था. वहीं श्रेयस अय्यर और सैम बिलिंग्स ने भी मौके को जबरदस्त तरीके से भुनाया था. दोनों टीमों के इतिहास की बात की जाए तो काफी दिलचस्प रहा है. सबसे बड़े स्कोर में भी आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है और सबसे छोटे स्कोर में भी टीम को केकेआर के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

केकेआर के पक्ष में जा सकता है नतीजा

 rcb vs kkr match prediction

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइडर्स (RCB vs KKR) के बीच हमने कई फर्क देखे अब दोनों की मजबूत कड़ी पर एक नजर डालें तो विराट कोहली इस टीम के धाकड़ बल्लेबाजों में आते हैं. लेकिन, उनके सामने कड़ी चुनौती के तौर पर सुनील नरेन होंगे. वहीं फाफ के सामने वरूण चक्रवर्ती होंगे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और सिराज की भी भिड़ंत देखने लायक होगी. फिलहाल दोनों टीमों की मजबूती-कमजोरी औ हेड टू हेड देखकर ये कहा जा सकता है इस मुकाबले में अय्यर की टीम मुकाबले को अपने नाम कर सकती है और उसका पलड़ा भारी रहेगा.