आईपीएल 2020 में आज पहला मैच दोपहर में खेला जा रहा है. जब राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने हैं. ये मुकाबला अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम पर खेला जायेगा. इस मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करने का पूरा प्रयास करेगी. जिससे पॉइंट्स टेबल में और ऊपर जा सके.
इस टीम के आंकड़े मजबूत
रॉयल चैलेंजर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक तगड़ी प्रतिद्वंदिता रही है. दरअसल ये दोनों टीमें अब तक आईपीएल इतिहास में कुल 21 बार आमने-सामने आई हैं. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 बार जीत दर्ज की है और वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 10 बार मैच जीते हैं. जबकि तीन मैच बारिश की वजह से बेनतीजा हुए. अब राजस्थान की टीम जहाँ अपना दबदबा जारी रखने का प्रयास करेगी तो वही बैंगलोर अपना रिकॉर्ड सुधारना जरुर चाहेगी.
कुछ ऐसा रहेगा पिच रिपोर्ट
अबुधाबी की पिच आमतौर पर स्पिनर्स के लिए काफी मददगार होतीं है, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों को देखें तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों को भी काफी सफलता मिली है. हालाँकि ओस इस मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकती है. इस पिच का पार स्कोर 160 रन है, इसी कारण यदि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने इस पिच पर 160 से अधिक रन बना लिए तो इसे हासिल करना आसान नहीं होगा. आपको बता दें कि आईपीएल 2020 में अभी तक इस ग्राउंड पर 150 से अधिक का स्कोर चेस नहीं हो सका है.
राजस्थान और बैंगलोर के इस मुकाबले में अबुधाबी का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. तापमान 37 डिग्री से 27 डिग्री तक रहेगा. हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलेगी. हालाँकि इस मैच में भी खिलाड़ियों को ह्यूमिडिटी ( गर्मी ) परेशान करेगी, क्योंकि ह्यूमिडिटी 46 प्रतिशत रहने वाली है.
राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस
अबुधाबी के मैदान पर आज टॉस के लिए विराट कोहली और स्टीव स्मिथ उतरे. जहाँ पर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. जिसे इस पिच पर बहुत ही सही बताया जा रहा है.
यहाँ पर देखें प्लेइंग इलेवन
बैंगलोर की प्लेइंग XI: देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, गुरुकीरत सिंह, नवदीप सैनी, उमेश यादव, इसुरू उडाना, युजवेंद्र चहल.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, स्टीव स्मिथ(कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, रोबिन उथप्पा, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, जयदेव उनादकट, महिपाल लोमरोर