RCB Possible Playing XI

RCB Possible Playing XI: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आईपीएल 2022 का अपना आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 19 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। ये मुकाबला बैंगलोर (RCB) के लिए करो या मरो जैसा है क्योंकि बैंगलोर मुकाबला हार जाती है तो वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

ऐसे में बैंगलोर को किसी भी सूरत में ये मुकाबला जितना ही होगा। गुजरात टाइटंस के साथ अपने पहले मुकाबले में, आरसीबी को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। तो आइए जानते हैं कि प्लेऑफ में जाने के लिए बैंगलोर किन ग्यारह खिलाड़ियों (RCB Possible Playing XI) को गुजरात के सामने खड़ा कर सकती है….

ये खिलाड़ी कर सकते हैं RCB के लिए पारी की शुरुआत

Faf du Plessis-Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस टीम के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। वैसे तो डु प्लेसिस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने कुछ मुकाबलों में ही टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई है। हालांकि 3 अर्धशतकों के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में सबको गुजरात के खिलाफ डु प्लेसिस से एक शानदार पारी की उम्मीद होगी।

वहीं डु प्लेसिस का साथ देने विराट कोहली आ सकते हैं। वैसे तो आईपीएल 2022 विराट कोहली और उनके फैंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी इस सीजन रन बनाने के लिए तरस रहा है।

उनकी इसी फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से विराट को मिडिल ऑर्डर की जगह ओपनिंग में खेलने के लिए भेजा है। लेकिन इस ऑर्डर में भी उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर रहा है। उन्होंने पिछले गेम में अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में 20 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। आरसीबी के पूर्व कप्तान टीम के अंतिम लीग मैच में अच्छी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।

मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी आ सकते हैं नजर

rcb playing xi

रजत पाटीदार अगले मैच में आरसीबी के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है और नंबर 3 पर अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित हैं। ऐसे में कप्तान एक बार फिर उन्हे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2022 के अगले मैच में टीम के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज हो सकते हैं।

लेकिन ग्लेन टीम के लिए अब तक कोई अच्छी पारी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को उनसे गुजरात के खिलाफ एक शानदार पारी की जरूरत होगी। महिपाल लोमरोर अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मध्यक्रम के एक और बल्लेबाज हो सकते हैं। मिडिल आर्डर में महिपाल लोमरोर टीम के लिए लगातार बेहतरीन पारियां खेलते आ रहे हैं।  इस वजह से उनका लक्ष्य टीम के आखिरी लीग मैच में अच्छी पारी के साथ आने का होगा।

शाहबाज अहमद आईपीएल 2022 के अगले मैच में टीम के लिए मध्यक्रम के एक और बल्लेबाज हो सकते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 10 पारियों में 25.87 की औसत से 207 रन बनाए। बाएं हाथ के स्पिनर ने टीम के लिए 4 विकेट भी लिए हैं। इसलिए, अहमद एक ऑलराउंडर के लिए सबसे अच्छे विकल्प होंगे।

ये खिलाड़ी कर सकते हैं RCB के लिए पारी का अंत

Dinesh Karthik is better than Liam Lvingstone

अगले मैच में टीम के लिए दिनेश कार्तिक विकेटकीपर होंगे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। कार्तिक 13 मैचों में 57 की औसत से 285 रन बनाकर टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कार्तिक के पास 192+ का अद्भुत स्ट्राइक रेट भी है। अब तक के खेले गए 13 मुकाबलों में दिनेश कार्तिक 8 बार नबाद पारी खेली है।

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में अपनी बल्लेबाजी से बैंगलोर को कई मुकाबले जिताए हैं। इसके साथ ही वह मौजूदा समय में अपनी टॉप फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दिनेश पारी के आखिरी ओवर में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में टीम दिनेश के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना बिल्कुल नहीं चाहेगी। दिनेश बैंगलोर के लिए पारी का अंत करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

ये हो सकता है RCB का बॉलिंग डिपार्टमेंट

rcb playing xi

वानिंदु हसरंगा आईपीएल 2022 के अगले मैच में आरसीबी के लिए स्पिनर होंगे। श्रीलंकाई स्पिनर ने आईपीएल 2022 में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया है। दाएं हाथ के स्पिनर ने टूर्नामेंट में अब तक 23 विकेट लिए हैं और टीम के लिए शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वानिन्दु हसरंगा ने हैदराबाद के बल्लेबाजों की कमर ही तोड़ दी थी।

उन्होंने इस मैच में महज 18 रन देकर 5 विकेट अपने नाम की थी। हर्षल पटेल आईपीएल 2022 के अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाजों में से एक हो सकते हैं। पिछले मैच में, पटेल ने शानदार 4 विकेट हासिल किए थे। जोश हेजलवुड आईपीएल 2022 के अगले मैच में टीम के लिए एक और तेज गेंदबाज होंगे।

हेजलवुड टीम के लिए एक अनुभवी विदेशी तेज गेंदबाज हैं। हालांकि वह पिछले मैच में महंगे साबित हुए थे और अगले मैच में वापसी करने का लक्ष्य रखेगा। मोहम्मद सिराज आईपीएल 2022 के अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक और तेज गेंदबाज हो सकते हैं।

RCB Possible Playing XI vs GT

RCB IPL 2022

RCB Possible Playing XI: 1 फाफ डु प्लेसिस (सी), 2, विराट कोहली, 3 रजत पाटीदार, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 महिपाल लोमरोर, 6 शाहबाज अहमद, 7 दिनेश कार्तिक, 8 वनिन्दु हसरंगा, 9 हर्षल पटेल, 10 जोश हेजलवुड, 11 मोहम्मद सिराज।