CSK's Ravindra Jadeja ruled out of IPL 2022
CSK's Ravindra Jadeja ruled out of IPL 2022

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में बुरे दौर से जूझ रही सीएसके लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. इस साल जड्डू का प्रदर्शन कप्तान के तौर पर तो बेहद खराब रहा ही इसके साथ ही बतौर खिलाड़ी भी उन्होंने कुछ खास प्रभावित नहीं किया. इसी बीच इंजरी के चलते उन्हें इस टूर्नामेंट के बचे बाकी मैचों से बाहर होना पड़ा है. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल होने की वजह से पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे.

पूरे आईपीएल 2022 सीजन से बाहर हुए जड्डू

Ravindra Jadeja

चेन्नई सुपर किंग्स ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस पूरे सीजन को मिस कर रहे हैं. सीएसके ने जड्डू की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, चोट की वजह से वो आईपीएल 20222 के बचे मैचों से बाहर हो रहे हैं. हम अपने जादूगर के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पसली में लगी गंभीर के चोट के बाद रविंद्र जडेजा आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं. 4 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में डीप से दौड़ते हुए कैच लेने की कोशिश के दौरान रविंद्र जडेजा इंजर्ड हो गए थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल के खिलाफ भी रेस्ट दिया गया था. जिसके बाद इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनके फ्रेंचाइजी के साथ रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. लेकिन, अब इस पर सीएसके कार्यकारी अधिकारी ने भी चुप्पी तोड़ी है.

काशी विश्वनाथन ने जड्डू के आईपीएल 2022 सीजन से बाहर होने की बताई वजह

kasi viswanathan on jadeja

सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने सभी अटकलों पर ब्रेक लगाते हुए ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते कहा,

“उनकी पसली में चोट लगी है. डाॅक्टरों की यह सलाह यह है कि ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए. इसलिए हमने फैसला किया है कि उन्हें आईपीएल छोड़ देना चाहिए.”

उनके इस बयान से एक बात स्पष्ट हो गई है कि वो जड्डू की हेल्थ से खिलवाड़ नहीं करना चाहते हैं. इसलिए पूरे मैनेजमेंट ने उन्हें ब्रेक लेने की सलाह दी है.

बता दें कि इस साल शुरूआत में सीएसके कप्तानी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंपी गई थी. लेकिन, टीम की इस सीजन की शुरूआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. इस समय अंक तालिका में 11 मैचों में आठ अंकों के साथ चेन्नई नौवें पायदान पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी है.