रवि शास्त्री-अजिंक्य रहाणे

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में शुरू हो चुका है. लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होना पड़ रहा है. दरअसल उनके ट्रोल होने की वजह विराट कोहली को लेकर दिया गया एक बयान है, जिसके कारण वो यूजर्स के निशाने पर चढ़ हुए हैं.

किताब लॉन्चिंग के मौके पर पहुंचे रवि शास्त्री

विराट कोहली की तारीफ कर फंसे रवि शास्त्री, सोशल मीडिया पर हो रहे जमकर ट्रोल

दरअसल हाल ही मे एक किताब लॉन्चिंग के मौके पर पहुंचे रवि शास्त्री ने विराट कोहली की तारीफ में ऐसे पुल बांधे कि अब इंटरनेट पर लोग उन पर जमकर निशाना साध रहा है. रवि शास्त्री का कहना है कि, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर और बाहर हराने की जो कामयाबी अपने नाम की है, वह अब वह किसी भी कप्तान के लिए हासिल कर पाना बेहद मुश्किल होगा.

रवि शास्त्री की ओर से दिए गए इस बयान पर अब फैन्स ताबड़तोड़ रिएक्शन देने में लगे हैं. दरअसल क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, कोच रवि शास्त्री ने बीते 71 साल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज को लेकर लिखी गई एक किताब की लॉन्चिंग के वक्त विराट कोहली की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ डाले.

विराट कोहली की तारीफ में रवि शास्त्री ने पढ़े कसीदे

रवि शास्त्री

इस दौरान शास्त्री ने कहा कि,

”71 साल के सपने टूटने के बाद ऑस्ट्रेलिया में भारत को पहली सीरीज में मिली जीत काफी ज्यादा संतुष्टि वाली थी. ऐसे में मैं विराट की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर और बाहर दोनों में जीत की कामयाबी को काफी लंबे वक्त तक किसी और भारतीय कप्तान की ओर से दोहराते हुए नहीं देख रहा हूं.”

इसके आगे बात करते हुए कोच रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि,

”ऑस्ट्रेलिया में कामयाबी से जुड़ी खास बात तो यह है कि, यह आसानी से नहीं मिलती है. एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आप यह जानते हैं कि, कि जब आपक संघर्ष के साथ सफलता हासिल करते हैं, तो आप सम्मान का आदेश देते हैं. सच्चाई यह है कि, टीम इंडिया ने 21 वीं शताब्दी के बाद से ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, हालांकि उस दौर में उनके पास तेज गेंदबाजी में गहराई नहीं थी. इस वजह से टीम इंडिया सम्मान का हिस्सा बनी है.”

71 साल बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में दी थी शिकस्त

ravi-shastri

साल 2018-और 19 की बात है, जब विराट कोहली की मेजबानी  में पूरे 71 साल बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घरेलू मैदान पर 2-1 से टेस्ट सीरीज में हराया था. उस दौरान रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच थे. इस कामयाबी के बाद विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज हराने वाले पहले एशियाई कप्तान बने थे.

यहां देखें ट्विटर प्रतिक्रिया