Annual contract-ravi shastri

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा। पिछले दिनों ये खबर सामने आई थी कि शास्त्री अब आगे भारतीय टीम के कोच नहीं रहना चाहते हैं। मगर अब उन्होंने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा है, जिसके बाद स्थिति काफी हद तक साफ होती दिख रही है कि वह अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें जो चाहिए था, उन्होंने वह सब हासिल कर लिया है।

जो चाहिए था कर लिया हासिल

Ravi Shastri

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जब 2019 में उनका कार्यकाल खत्म हुआ, तो वह एक बार फिर भारतीय टीम के कोच बने। मगर अब वह आगे इस जिम्मेदारी को नहीं उठाना चाहते हैं। भले ही उन्होंने साफ शब्दों में ये बात ना कही हो, लेकिन उनके ताजा बयान से ऐसा ही लगता है। द टेलीग्राफ से बात करते हुए शास्त्री ने कहा,

“मैं तो मानता हूं कि जो कुछ भी मुझे चाहिए था हासिल कर लिया है। पांच साल नंबर एक (टेस्ट रैंकिंग में) के तौर पर बने रहना, आस्ट्रेलिया में जाकर दो बार जीत हासिल करना और इंग्लैंड को भी उसके घर पर हराया। मैंने इस बार माइकल आर्थटन से बात की और उनको कहा मेरे लिए तो इससे ज्यादा कुछ नहीं हो सकता, कोरोना के समय में आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में हराया और इंग्लैंड की टीम को भी उसके घर पर मात दी। हमने 2-1 की बढ़त हासिल की और जिस तरह से लार्ड्स और ओवल में खेला वो बहुत ही शानदार था।”

Ravi Shastri ने जताई T20 WC जीतने की इच्छा

इस बात में कोई शक नहीं है कि Ravi Shastri के कार्यकाल में टीम इंडिया ने कंसिस्टेंसी के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है और तमाम बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। मगर शास्त्री अब तक टीम को आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता सके हैं। इसलिए उन्होंने कहा है कि यदि आगामी टी20 विश्व कप में भारत जीत दर्ज करने में कामयाब होता है, तो ये सोने पर सुहाना होगा। उन्होंने कहा,

 “हमने लगभग सभी टीम को उसके घर पर जाकर लिमिटेड ओवर फार्मेट में भी हराया है। अगर जो टी20 विश्व कप को जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो यह सोने पर सुहागा होगा। अब इससे ज्यादा कुछ और नहीं हो सकता। मैं एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि जो कुछ भी इस टीम से मैंने चाहा था उससे कहीं ज्यादा हासिल करके दिया है इसने। आस्ट्रेलिया को बाहर जाकर हराना और कोविड के वक्त में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बढ़त, यह मेरे लिए चार दशक के क्रिकेट में मेरे लिए सबसे ज्यादा संतुष्टी वाला पल है।”

कौन होगा टीम इंडिया का अगला कोच?

Ravi Shastri

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के बाद टीम हेड कोच कौन होगा? ये सवाल पिछले काफी वक्त से क्रिकेट गलियारों में गूंज रहा है। राहुल द्रविड़ द्वारा NCA प्रमुख पद के लिए दोबारा आवेदन देने से साफ हो गया है कि वह हेड कोच नहीं बनना चाहते हैं। हालिया खबरों की मानें, तो बीसीसीआई ने अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और महेला जयवर्धने को कोच पद के लिए आवेदन करने के लिए अप्रोच किया है। इनमें से यदि कोई टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी लेता है, तो यकीनन ये भारत के लिए अच्छा होगा।