IPL 2022-I am trying to learn from chahal and rashid khan says ravi bishnoi
IPL 2022-I am trying to learn from chahal and rashid khan says ravi bishnoi

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) नई टीम के साथ लगातार अपने आपको भुनाने की कोशिश कर रहे हैं और अब तक सफल भी रहे हैं. पिछले साल उन्हें आईपीएल में एक नई पहचान मिली थी और  यही वजह थी लखनऊ टीम ने उन्हें ऑक्शन से पहले ही खुद से जोड़ लिया था. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की गुगली गेंदों को खेलना विरोधियों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. हाल ही उन्होंने खुलासा किया था कि तरह से वो राशिद खान और युजी को फॉलो कर रहे हैं.

चहल मुझे मिल रहा है काफी सपोर्ट, राशिद से भी सीख रहा हूं

ravi bishnoi on chahal rashid

हाल ही में लखनऊ के इस गेंदबाज ने अपने बयान में खुलासा किया था कि वह राशिद खान (Rashid Khan) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को ध्यान से देख रहे हैं और इन दोनों सीखने की कोशिश कर रहे हैं. इस बारे में स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने कहा,

“मैं बचपन में अनिल कुंबले और शेन वॉर्न को खूब देखा करता था. मैं इन दिनों राशिद खान और युजवेंद्र चहल को फॉलो कर रहा हूं क्योंकि वे आज के दौर में क्रिकेट की दुनिया में सफल गेंदबाज रहे हैं और मैं उनसे सीखने की कोशिश कर रहा हूं.

चहल मेरे लिए काफी सपोर्टिव रहे हैं और उन्होंने मुझे गाइड भी किया है. चहल हमेशा शांत रहते हैं और उन्हें इस बात का अंदाजा होता है कि अलग-अलग परिस्थितियों में किस की गेंदों का इस्तेमाल करना है. वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं.”

मौका मिला तो वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा- बिश्नोई

Ravi Bishnoi IPL 2022

बात करें भारत के युवा प्रतिभाशाली लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की तो इसी साल फरवरी 2022 में उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला था. इसी साल टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. लेकिन, इस बारे में स्पिनर का कहना है कि अभी वो इस सिलसिले में ज्यादा कुछ नहीं सोच रहे हैं. हालांकि उन्होंने बातचीत के दौरान ये बात जरूर कही कि अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं निश्चित तौर पर इस मौके को भुनाना चाहूँगा.

फिलहाल मेरा इस समय मुख्य फोकस आईपीएल पर है और मैं ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोच रहा. यदि मौका मिलता है तो मैं टी20 वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा. काफी समय से हमने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है.